कैटरीना कैफ
फिल्मों में कैटरीना का मन नहीं लग रहा है। वे तो रणबीर के साथ शादी कर घर बसाना चाहती हैं। दोनों के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की बातें होती रहती हैं। जैसे ही सब ठीक लगता है अचानक ब्रेक-अप होने की बातें सामने आने लगती हैं। कुल मिलाकर एक फिल्म कैटरीना की 2015 में प्रदर्शित हुई और यह खास हलचल नहीं मचा पाई।
रिलीज : 1 (फैंटम)
ब्लॉकबस्टर : 0
सुपरहिट : 0
हिट : 0
औसत : 0
फ्लॉप : 1