Google और विकिपीडिया ने एक्ट्रेस की उम्र दिखाई ज्यादा, ऑफर होने लगे बूढ़े रोल
साथ निभाना साथिया 2 एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर 48 साल की हैं, लेकिन गूगल और विकिपीडिया ने उनकी उम्र 57 बताई है। "यह एक बहुत बड़ी गलती है। अभिनेताओं की उम्र और ऊंचाई जैसी बुनियादी जानकारी Google पर है। मीडिया के लोग, कास्टिंग कंपनियां और अन्य लोग अभिनेताओं की बुनियादी जानकारी के लिए इन प्लेटफार्मों पर निर्भर हैं, इसलिए यदि ये विवरण गलत हैं, तो आप गलत भूमिकाओं में आ जाते हैं, जो आपके करियर पर भारी पड़ सकता है" वैशाली कहती हैं।
वे आगे कहती हैं "यह मेरे साथ हो रहा है, इसलिए मैं इसे जानती हूं। हाल ही में, मुझे इस वजह से अपनी उम्र से काफी बड़े किरदार की पेशकश की गई और फिर मुझे यह कहते हुए स्पष्ट करना पड़ा कि Google पर जो मेरे बारे में जानकारी है वो गलत है।"
युवा अक्सर अपनी उम्र से बड़े किरदार निभाते हैं, खासकर टीवी पर। उन्होंने कहा, "चूंकि टीवी शो लंबे समय तक चलते हैं, इसलिए कहानी में छलांग लगना तय है। कई युवा कलाकार उम्रदराज किरदार निभाते हैं।"
हम कितना भी कहें कि उम्र सिर्फ एक संख्या है, लेकिनकुछ लोग उम्र के कारक को गंभीरता से लेते हैं। "हां, निश्चित रूप से। मैं थिएटर के लिए ऐसा नहीं कहूंगी। इस क्षेत्र में फिल्में विकसित हो रही हैं। ओटीटी नया है, लेकिन टीवी में यदि आप एक निश्चित उम्र का किरदार अदा कर रहे हैं और आपका शो लोकप्रिय है और अच्छा चल रहा है तो आप इसके साथ फंस गए हैं और वर्षों से लोग आपको उस अवतार में देखने के आदी हैं तो आप उम्र के एक दौर में फंस जाते हैं। इससे प्रतिभाशाली कलाकारों को नुकसान उठाना पड़ता है।" वैशाली बताती हैं।