गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kantara chapter 1 six actors injured in accident in karnataka
Last Modified: सोमवार, 25 नवंबर 2024 (17:11 IST)

कांतारा : चैप्टर 1 के कलाकारों के साथ हुआ हादसा, बस पलटने से 6 जूनियर आर्टिस्ट्स हुए गंभीर घायल

kantara chapter 1 six actors injured in accident in karnataka - kantara chapter 1 six actors injured in accident in karnataka
कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'कांतारा : चैप्टर 1' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म की शूटिंग कर्नाटक में चल रही है। हाल ही में इस फिल्म के कलाकार एक हादसे का शिकार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि शूटिंग खत्म कर के लौट रहे एक्टर्स की बस पलट गई है। 
 
24 नवंबर को फिल्म के जूनियर आर्टिस्ट्स को ले जा रही एक मिनी बस का एक्सीडेंट हो गया। हादसे में 6 जूनियर आर्टिस्ट्स गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा कर्नाटक के उड्डपी जिले के जडकाल के पास में हुआ है। 
 
खबरों के अनुसार फिल्‍म के 20 जूनियर कलाकार शूटिंग खत्म होने के बाद बसे से मुदूर से कोल्लूर जा रहे थे। जब बस जडकाल पहुंची, तो ड्राइवर ने अचानक कंट्रोल खो दिया, जिससे यह बस पलट गई। इस हादसे में 6 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। 
 
बता दें कि साल 2022 में रिलीज हुई 'कांतारा' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। फिल्म को पहले सिर्फ कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया था। बाद में फिल्म की लोकप्रियता को देखने हुए इसे हिंदी समेत कई भारतीय भाषाओं में भी रिलीज किया गया। अब फिल्म का प्रीक्वल 'कांतारा : चैप्‍टर 1' अगले साल 2 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगा। 
ये भी पढ़ें
शूजित सरकार की फिल्म आई वांट टू टॉक को फैंस से मिल रहा है जबरदस्त रिस्पॉन्स, सोशल मीडिया पर कर रहे तारीफ