द कपिल शर्मा शो के अहम किरदार कीकू शादार ने इसी साल एक देवपुरुष का अभिनय करने पर हवालात की हवा खाई थी, संयोग देखिए कि वे अब फिल्म '2016– द एंड' में एक देवपुरुष के इर्द गिर्द दिखने वाले हैं। उन्होंने वेबदुनिया से विशेष मुलाकात की। पेश है बातचीत के मुख्य अंश:
आपका नाम पढ़ कर ही हंसी आ जाती है। क्या आप अपनी फ़िल्म में भी हंसी बांट रहे हैं?
ये उन भूमिकाओं की तुलना में गंभीर है जिस तरह की भूमिकाओं में दर्शक मुझे देखते आ रहे हैं। पिछले 12-14 सालों से मैं टेलीविज़न करता आ रहा हूं। जब भी काम किया है कॉमेडी के दायरे में ही किया है, तो मेरे लिए भी ज़रूरी हो गया था कि मैं कुछ अलग करूं। फ़िल्म में हार्डकोर कॉमेडी नहीं है। इसमें मैं बतौर कॉमेडियन नहीं बल्कि बतौर अभिनेता काम कर रहा हूं। अब तक जैसे शोज़ किए हैं, जैसे एफ़आईआर या कॉमेडी नाईट्स, वैसी भूमिका फिल्म में नहीं है। ये मेरे लिए भी नया काम है। मैं भी तो जानूं कि नया काम कर रहा हूं तो कैसा लगेगा, दर्शके कैसे रिएक्ट करेंगे।
जब आपकी फ़िल्म के बारे में पढ़ रही थी तो मुझे आपकी ही फ़िल्म दसविदानिया की याद आ गई या हीरो हीरालाल की याद आ गई क्योंकि आपकी फ़िल्म में दुनिया 7 दिन में ख़त्म होने की बात कही है। दसविदानिया में हीरो के मौत की बात कही है और बताया गया कि किन किन से वो मिलना चाहेगा। हीरो हीरालाल में बताया गया है कि पैसा खर्चा करना है और समय सीमा भी दे दी गई है।
हां, सही है, याद आई होगी आपको। एक फ़िल्म थी बकेट लिस्ट नाम से और दसविदानिया में भी वही था कि आपको एक बीमारी है और आप मरने वाले हैं तो आप क्या क्या करना चाहेंगे। व्हाट इज़ योर बकेट लिस्ट, किन किन दोस्तों से मिलना चाहेंगे, वो एक सीरियस फ़िल्म थी, लेकिन इस फ़िल्म में मस्ती है। फ़िल्म में चार लड़के हैं जिनके पास मस्ती के अलावा कोई काम नहीं है। उन्हें मालूम पड़ता है कि दुनिया सात दिन में ख़त्म होने वाली है। जैसे अभी तक जीते आए हैं वैसे ही मस्ती से शायद आख़िरी दिन भी ग़ुज़ारना चाहेंगे, लेकिन एक छोटी सी ग़लती के कारण एक डॉन की गाड़ी और पैसा इनके पास आ जाता है, जिसके कारण राहुल रॉय, जो कि डॉन के किरदार में हैं, इनके पीछे पड़ जाते हैं।
प्रोमो में दिखाया गया है कि आप एक गॉड्समैन- देवपुरुष की भूमिका में है। क्या ये सच है?
मैं इसमें गॉड मैन तो नहीं उनका बेटा प्ले कर रहा हूं जो जीवन में कभी गॉडमेन नहीं बनना चाहता है। बाकी तो आप मेरा और गॉडमेन का रिश्ता जानते ही हैं।
मतलब ओखली में सिर दे रहे हैं...
अरे नहीं, कोई ओखली में सिर नहीं दे रहा हूं। में सच बता रहा हूं, ये एक बहुत बड़ा संयोग है। मैंने इस फ़िल्म की शूटिंग उस हादसे के पहले शुरू की थी। मुझे अपना कैरेक्टर पता था। गॉडमैन को बेटा... मैंने सब मालूम होने के बाद ही रोल किया। मैं मुरादाबाद में शूट कर रहा था। फिर ये वाक़या हुआ (बाबा राम रहीम के साथ का वाक़या)। अब एक जगह मेरे साथ ये वाक़या हुआ और दूसरी जगह मैं एक देवपुरुष के बेटे का किरदार निभा रहा हूं। मैंने जानबूझ कर ओखली मे सिर नहीं दिया, लेकिन अब क्या करें, लेकिन कोई टेंशन नहीं हो रहा है।
मान लीजिए कि कभी फ़िल्म ही की तरह आपका हाल हुआ कि ज़िंदग़ी 7 दिन में ख़त्म हो रही है, तो कीकू शारदा जो अभिनेता है और कीकू शारदा जो आम इंसान है, क्या-क्या करेगा?
मैं एक फ़ैमिली मैन हूं, जो छुट्टियां या शूट से मिला समय अपने परिवार के साथ ही गुज़ारता हूं। मेरे दो बच्चे हैं। पत्नी है, माता-पिता हैं, शायद ज़िंदगी की आख़िरी शाम मैं उनके साथ बिताऊंगा। ये ही वो लोग हैं जो मेरे साथ रहते हैं। मुझे हंसाते हैं। अभिनेता के रूप में कपिल और गैंग के साथ आखिरी 7 दिन मजे से शूटिंग करते बिताऊंगा। ज़िंदगी से कोई शिक़ायत नहीं है। ऐसा कुछ नहीं है जो मेरे पास नहीं है। सब कुछ है आज इस समय पर मेरे पास। मैं लोगों से भी यही कहता रहता हूं कि क्या कमी की बातें करते रहते हो। यदि खाने के लिए पैसे हैं, रहने के लिए घर है, परिवार मे सब स्वस्थ हैं किस को कोई बीमारी नहीं है तो इतने में ही संतोष कर लो। इससे ज़्यादा की ज़रूरत भी नहीं है। इतना ही मिल गया तो बहुत है। टेक इट इज़ी।
आपके बारे में कुछ बताएं।
मैं मुंबई में ही पला-बढ़ा हूं। स्कूली पढ़ाई माटुंगा इलाके के डॉन बॉस्को स्कूल से की है और कॉलेज नारसी मोनजी कॉलेज से किया है। पहले बान्द्रा में रहता था अब लोखंडवाला में रहता हूं। जन्म मेरा जोधपुर का है। मेरे पिता राजस्थान के हैं।
आपका शो द कपिल शर्मा शो टीआरपी की फ़ेहरिस्त में बहुत आगे आ गया है। सोनी टीवी के लिए भी ये एक विन-विन सिचुएशन है।
हां, शो अच्छा कर रहा है और सोनी के शोज़ तो मैं ख़ुद बहुत सालों से देख रहा हूं, क्राइम पेट्रोल तो मैं देखता ही हूं। हेल्दी कॉपिंटीशन हमेशा अच्छी होती है। हम किसी को कम या ज़्यादा नहीं दिखा रहे हैं। हर चैनल के पास बड़े-बड़े शोज़ हैं चाहे वो फ़िक्शन हो या नॉन फ़िक्शन हो। मैं सोनी टीवी का हमेशा से प्रशंसक रहा हूं।
कपिल और सुनील के बीच बहुत कुछ हुआ. कभी सुनील शो छोड़ कर गए तो कभी वापिस आए, यानी उतार-चढ़ाव बने रहे। आपने इन बातों के लिए कैसे और क्या सोचा? जब कपिल के शो ने चैनल बदला तो कभी कोई असमंजस बना आपके लिए?
मुझे कपिल पर बहुत भरोसा है। उनके लिए बहुत आदर है। वह बहुत ही प्रतिभाशाली हैं। जब हमने चैनल भी बदला तब भी मैं उनके साथ ही रहा। जब हम चैनल बदल रहे थे तो ज़रा परेशान थे कि क्या वो प्यार और सफलता वापस मिलेगी, लेकिन जब शो ने टीआरपी की सारी पायदानें लांघ ली तो देखिए, और इसका क्रेडिट किसी एक को नहीं बल्कि पूरी टीम को है। कोई भी ऐसा शो चले उसके लिए बहुत ज़रूरी है कि इगो-लेस टीम हो। हम अपने जोक भी एक दूसरे को दे देते हैं कि तू ये लाइन कर देना, मैं ऐसे कह दूंगा। बस फनी होना चाहिए, हंसी आनी चाहिए।
फ़िल्म के टाइटल की बात करते हैं '2016– द एंड' आपके लिए ये साल या कहें अभी तक के महीने कैसे रहे?
ये साल बहुत बेहतरीन रहा। इस साल हमने द कपिल शर्मा शो लांच किया। पूरी टीम ख़ुश है कि ये संभव हो सका और शो बढ़िया कर भी रहा है। दूसरी उपलब्धि यह कि मेरे दूसरे शो अकबर बीरबल ने 500 एपिसोड पूरे किए और अब ये फ़िल्म भी इसी साल हुई है। मेरे करियर के 14 साल बाद मैंने ऐसी फ़िल्म की और मैं ख़ुश हूं।