मैं एक पत्रकार बनी हूँ : लारा दत्ता
‘झूम बराबर झूम’ भले ही फ्लॉप हो गई हो, लेकिन इस फिल्म ने लारा के कॅरियर को मजबूती प्रदान की है। दर्शकों के अलावा फिल्म समीक्षकों ने भी लारा के अभिनय की प्रशंसा की हैं। 20 जुलाई को लारा की एक और बड़ी फिल्म ‘पार्टनर’ प्रदर्शित होने जा रही है। इसमें लारा को सलमान की नायिका बनने का अवसर मिला है। पेश है लारा से बातचीत : गोविंदा और सलमान के साथ ‘पार्टनर’ में काम करने का अनुभव कैसा रहा? गोविंदा के साथ मैं ‘भागमभाग’ कर चुकी हूँ। ‘पार्टनर’ में गोविंदा ने कमाल का अभिनय किया है। सलमान के साथ मैं पहली बार फिल्म कर रही हूँ। सलमान बहुत ही नेक इंसान है। दोनों के साथ काम करते समय हँसी रोक पाना मुश्किल है।‘पार्टनर’ में आप क्या भूमिका निभा रही है? मैं एक पत्रकार बनी हूँ जो अपने अखबार के लिए स्कूप ढूँढती रहती है। इसके लिए मैं सड़कों पर घूमती हूँ। खिड़कियों से झाँकती हूँ। तार पर लटकती हूँ। भीड़ में घुस जाती हूँ। डेविड धवन इस रोल के लिए मुझे ही लेना चाहते थे। क्या आपके और कैटरीना के साथ में दृश्य हैं? इस फिल्म में हम सिर्फ एक गाने ‘दुपट्टा तेरा नौ रंग दा’ में साथ नजर आएँगे। कैटरीना बहुत ही प्यारी लड़की है। कैटरीना को मैं बॉलीवुड में आने के पहले से जानती हूँ। वह परिश्रमी होने के साथ-साथ अपने काम के प्रति बेहद समर्पित है। ‘पार्टनर’ की सबसे खास बात क्या है? गोविंदा। इस फिल्म में वे अपने अभिनय से सबको हँसा-हँसा कर लोटपोट कर देंगे। पिछले कुछ वर्षों से हमने गोविंदा को बड़े परदे पर मिस किया है, उसकी सारी कसर वे इस फिल्म के जरिए पूरी कर देंगे।आप जो फिल्मों की पटकथाएँ लिख रही हैं, उनके विषय क्या है? मैं दो स्क्रिप्ट पर काम कर रही हूँ। एक पीरियड फिल्म है जिस पर रिसर्च चल रहा है। दूसरी रोमांटिक है जिसमें हास्य का भी पुट है। अपने प्रशंसकों को क्या कहना चाहेंगी? यह वर्ष मेरे लिए बेहद अच्छा रहा है। एक कलाकार के रूप में मैंने उन्नति की है। मेरे प्रशंसक यदि मेरी फिल्म देखेंगे तो उन्हें निराश नहीं होना पड़ेगा।