खेल बिगाड़ने में लगे शाहरुख... अक्षय के पास सुनहरा मौका
शाहरुख खान को रिलीज डेट नहीं मिल पा रही है। सलमान और आमिर से वे टकरा नहीं सकते, लिहाजा वे रितिक रोशन और अक्षय कुमार से टक्कर ले रहे हैं। कहीं ऐसा न हो जाए कि मात देने के चक्कर में मात खा बैठे।
किंग खान को लेकर इम्तियाज अली फिल्म बना रहे हैं और उन्हें ऐसी डेट्स नजर नहीं आ रही थी जिस पर फिल्म प्रदर्शित कर छुट्टियों का फायदा उठा सके। ईद और क्रिसमस पर सलमान आ रहे हैं तो दिवाली पर रजनीकांत। तीनों महत्वपूर्ण त्योहारों पर फिल्में तय हो गई। सभी जानते थे कि शाहरुख को किसी न किसी से टकराना पड़ेगा और उन्होंने स्वतंत्रता दिवस वाले सप्ताह पर सीधे-सीधे अक्षय कुमार की फिल्म 'क्रेक' से टक्कर ले ली।
11 अगस्त को चुनने की खास वजह
11 अगस्त की तारीख इसलिए चुनी गई है क्योंकि अक्षय कुमार की 'क्रेक' तब तक प्रदर्शित हो पाएगी या नहीं इस पर संदेह है। नीरज पांडे से जुड़े लोगों का कहना है कि फिल्म में देरी संभव है। फिल्म की शूटिंग अब तक शुरू नही हुई है। नीरज पांडे ने रिलीज डेट तो घोषित कर दी है, लेकिन तब तक फिल्म पूरी कर पाना उनके लिए कठिन है। मामला संदेहास्पद देखते हुए शाहरुख ने इस तारीख पर आने का फैसला ले लिया। यदि अक्षय की फिल्म आगे खिसकती है तो उनका फायदा होना निश्चित है।
दो बार मात दे चुके हैं अक्षय को
ज्यादा पुरानी बात न की जाए तो शाहरुख और अक्षय बॉक्स ऑफिस पर दो बार टकरा चुके हैं और दोनों बार नतीजा शाहरुख के हक में गया है। वर्ष 2006 में शाहरुख की 'डॉन' और अक्षय-सलमान की 'जानेमन' प्रदर्शित हुई थी। जानेमन बुरी तरह फ्लॉप रही थी। इसके बाद 2013 में शाहरुख की 'चेन्नई एक्सप्रेस' अक्षय की 'वंस अपॉन ए टाइन इन मुंबई दोबारा' एक ही दिन प्रदर्शित होने वाली थी। शाहरुख ने अपनी फिल्म एक सप्ताह पहले रिलीज कर दी और दूसरे सप्ताह में अक्षय की फिल्म को पर्याप्त थिएटर्स नहीं दिए। इस बार भी बाजी अक्षय हार गए। इस बार शाहरुख की स्थिति कमजोर है। उनकी पिछली कुछ फिल्में कमजोर रही हैं जबकि अक्षय के सितारे मजबूत हुए हैं। मुकाबला तगड़ा होगा।
पहले रितिक और अब अक्षय
बॉलीवुड में शाहरुख खान को खेल बिगाड़ने वाला कहा जाने लगा है। रितिक रोशन की 'काबिल' 26 जनवरी को प्रदर्शित करने की घोषणा पहले की गई थी, बाद में शाहरुख खान उसी दिन आ गए। अक्षय कुमार की 'क्रैक' भी रिलीज करने की घोषणा पहले की गई थी और अब शाहरुख भी उसी दिन आ गए। पिछले वर्ष भंसाली के 'बाजीराव मस्तानी' के सामने वे 'दिलवाले' ले आए थे, लेकिन वहां मात खा बैठे थे।