शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Raees, Shah Rukh Khan, Kaabil, Hrithik Roshan
Written By

रितिक से भी डरे शाहरुख... रईस की नई रिलीज डेट!

रितिक से भी डरे शाहरुख... रईस की नई रिलीज डेट! - Raees, Shah Rukh Khan, Kaabil, Hrithik Roshan
फैन के पिटने का  किंग खान शाहरुख को इतना जोरदार झटका लगा कि उन्होंने 'सुल्तान' के आगे 'रईस' लगाने की जिद छोड़ दी। अपने ईगो को साइड में रखा और मुकाबले से हट गए। उन्होंने मुकाबले का नतीजा पढ़ लिया। रणवीर सिंह ने जब 'बाजीराव मस्तानी' के जरिये मात दे दी तो भला वे सुल्तान सलमान का मुकाबला कैसे पर पाते। 
 
'रईस' को वे सीधे अगले वर्ष ले गए और 26 जनवरी वाले सप्ताह में फिल्म को प्रदर्शित करने की घोषणा कर दी। इसी दिन 'काबिल' को लाने की बात रितिक रोशन पहले ही कर चुके थे। अचानक रितिक इस संभावित मुकाबले हड़बड़ा गए, लेकिन अब उन्होंने मुकाबला करने का निश्चय किया है। 
 
शाहरुख को अंदाजा था कि रितिक अपनी फिल्म आगे बढ़ा लेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अब घबराने की बारी शाहरुख की है। वे इस मुकाबले के लिए तैयार नहीं हैं। शाहरुख 'रूस्तम' और 'मोहेंजो दारो' के मुकाबले के नतीजे का इंतजार कर रहे हैं। यदि रितिक की फिल्म मुकाबला हारती है तो संभव है कि रितिक 'काबिल' को आगे खिसका दें, लेकिन यदि 'मोहेंजो दारो' मुकाबला जीतती है तो शाहरुख को फिल्म हटाना पड़ेगी। 
 
वैसे शाहरुख नई रिलीज डेट भी तलाश रहे हैं। वे किसी भी सूरत में किसी भी फिल्म से टकराना नहीं चाहते हैं। वे ऐसी डेट ढूंढ रहे हैं जब बड़ा त्योहार भी हो और कोई फिल्म सामने न हो। उनकी टीम ने 2017 तक की तारीखें छान मारी हैं, लेकिन कोई ऐसी तारीख नहीं मिली है। 2017 के क्रिसमस तक डेट्स बुक हो चुकी हैं। 
खबर है कि शाहरुख अपने दोस्त करण जौहर पर भी दबाव बना रहे हैं कि वे दिवाली पर रिलीज होने वाली अपनी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' को आगे बढ़ा लें ताकि दिवाली पर शाहरुख 'रईस' रिलीज कर सकें। वैसे भी दिवाली का त्योहार हमेशा किंग खान को रास आया है। 
 
हालांकि दिवाली पर अजय देवगन की 'शिवाय' भी रिलीज होने वाली है जिनके साथ शाहरुख पहले भी दो-दो हाथ कर चुके हैं, परंतु शाहरुख खेमे का मानना है कि दिवाली इतना बड़ा त्योहार है कि दो बड़ी फिल्में साथ में प्रदर्शित हो सकती है। अब करण दबाव में आकर शाहरुख की बात मानते हैं या नहीं, ये तो वक्त बताएगा, लेकिन इस समय रईस के लिए नई डेट खोजी जा रही है।