• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Jacqueline Fernandes love life with Bahraini prince and Sajid Khan
Written By
Last Updated : बुधवार, 11 अगस्त 2021 (12:13 IST)

जैकलीन फर्नांडिस बहरीन के प्रिंस से कर चुकी हैं डेट, साजिद खान से भी जुड़ा था नाम

जैकलीन फर्नांडिस बहरीन के प्रिंस से कर चुकी हैं डेट, साजिद खान से भी जुड़ा था नाम | Jacqueline Fernandes love life with Bahraini prince and Sajid Khan
जैकलीन फर्नांडिस को बॉलीवुड में लंबा समय हो गया है। कोई यादगार फिल्म अब तक भले ही उन्होंने नहीं दी हो, लेकिन काम की कभी कमी नहीं रही। इस समय भी उनके हाथ में कई फिल्में हैं। 
 
जैकलीन की लव लाइफ के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं क्योंकि वे इस बारे में ज्यादा बातें करना पसंद नहीं करती हैं। उनके लव अफेयर के चर्चे कम ही सुनने को मिलते हैं। 


 
2008 में जैकलीन की मुलाकात अपने दोस्त की पार्टी में बहरीन के प्रिंस हसन बिन रशीद अल खलीफा से हुई थी। जल्दी ही दोनों दोस्त बन गए और फिर डेटिंग शुरू हो गई। तीन साल तक यह रिश्ता चला और 2011 में टूट गया। 
 
इसके बाद बॉलीवुड में जैकलीन का नाम फिल्म निर्देशक साजिद खान से जुड़ा। हाउसफुल 2 की शूटिंग के दौरान दोनों के नजदीकियों के चर्चे लगातार सुनने को मिले। हालांकि इस बारे में न साजिद ने अपना मुंह खोला और न ही जैकलीन ने। 2013 में दोनों के अलग होने की खबरें आईं। 


 
इसके बाद से जैकलीन का नाम किसी से नहीं जुड़ा। वैसे वे सलमान खान की अच्‍छी दोस्त हैं। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपना ज्यादातर समय सलमान के फॉर्म हाउस पर ही बिताया था। 
ये भी पढ़ें
इस दिन से शुरू होने जा रहा 'कौन बनेगा करोड़पति 13', इतने बजे होगा प्रसारित