प्रभास की फिल्म साहो 30 अगस्त को रिलीज होने वाली है और इसे हिंदी, तमिल और तेलुगु में बनाया गया है। हिंदी में प्रभास ने खुद अपनी लाइनें डब की हैं।
श्रद्धा कपूर को तो ऐसा मौका मिला है कि दूसरी हीरोइनें जल कर खाक हुए जा रही होंगी। इतनी बड़ी फिल्म और वो भी प्रभास के साथ। टीज़र में वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।