5 interesting things Taapsee did for her character in PINK
Written By
पिंक के किरदार के लिए इन 5 बातों का तापसी ने रखा ध्यान
तापसी पन्नू ने फिल्म 'पिंक' में अपने अभिनय से सभी को प्रभावित किया है। उनकी फिल्म में अदाकारी जबरदस्त रही है। तापसी ने फिल्म में अपने किरदार में जान फूंकने के लिए कई चीजें कीं। जिससे उनका अभिनय असलियत जैसा लगे। जानिए तापसी पिन्नू ने कौन से पांच चीजें कर अपने किरदार को बनाया इतना प्रभावशाली।
1. पिंक की कहानी दिल्ली की है। तापसी भी दिल्ली से हैं। उन्होंने अपने अनुभव और स्टाइल को इस किरदार में डाला क्योंकि वे दिल्ली के ट्रेंड्स और फैशन से वाकिफ हैं। इस तरह तापसी सेट पर अपनी स्टाइलिस्ट बनीं।
2. तापसी का किरदार फिल्म में एक पीड़िता का है। तापसी ने अपने कॉलेज दिनों में इससे मिलते जुलते घटनाक्रम पर ध्यान दिया ताकि उनका किरदार असलियत के अधिक करीब हो।
3. तापसी को सर्दी जुकाम होने पर भी दवाई खाने की इजाजत नहीं थी ताकि उनकी आवाज में दमखम बनी रहे। इस तरह तापसी तब भी शूटिंग कर रही थीं जब वे बीमार थीं।
4. तापसी ने सेट पर कई वनटेक सीक्वेंस देकर सभी को अचरज में डाल दिया। उनके डायरेक्टर और साथ ही अमिताभ बच्चन जैसी हस्ती भी उनसे खासे प्रभावित हुए।
5. फिल्म में इमोशनल सींस के लिए तापसी ने ग्लिसरीन का इस्तेमाल नहीं किया। वह असलियत में रोई और किरदार के दुख को महसूस किया। इससे स्क्रीन पर उनका किरदार असलियत के नजदीक बना।