’लिरिल’ साबुन का विज्ञापन करने वाली प्रीति जिंटा को शेखर कपूर ने अपनी फिल्म की नायिका के रूप में चुना था, लेकिन शेखर जितनी फिल्मों की घोषणा करते हैं, उसमें से ज्यादातर सिर्फ घोषणा बनकर ही रह जाती है। मणिरत्नम को ‘दिल से’ के लिए एक ताजगी भरे चेहरे की आवश्यकता थी और यह ताजगी उन्हें प्रीति जिंटा में नजर आई। फिल्म में मनीषा कोईराला की अहम भूमिका थी, लेकिन दर्शकों को प्रीति भी याद रहीं। प्रीति और शाहरुख की जोड़ी खूब जमी और दोनों ने अनेक यादगार फिल्मों में साथ काम किया। और भी पढ़ें : |