मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड 2011
Written By समय ताम्रकर

बॉलीवुड 2011 : हॉट एण्ड स्केण्डल गर्ल्स

बॉलीवुड 2011 : हॉट एण्ड स्केण्डल गर्ल्स -

पूनम पांडेय

चर्चा में रहने के लिए कुछ लड़कियां क्या-क्या नहीं करती, इसकी मिसाल हैं पूनम पांडेय। फिल्मों से पूनम का कोई नाता नहीं है, लेकिन ग्लैमर वर्ल्ड में अपने बयानों, फोटो और वीडियो के जरिये उन्होंने किसी भी स्थापित हीरोइन से ज्यादा सुर्खियां बटोरी। भारत में विश्व कप जीतने पर न्यूड होने का वादा उन्होंने अब तक नहीं निभाया, लेकिन इस बयान के जरिये उन्हें पहचाने वालों की संख्या करोड़ों तक जा पहुंची। अपने हॉट फोटो और वीडियो के जरिये वे साल भर चर्चा में रहने का मसाला जुटाती रहीं।

सनी लियॉन

महीने भर मे सनी लियॉन इतनी ज्यादा प्रसिद्धे हो गईं कि गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च करने वाली सेलिब्रिटी बन गईं। इस पोर्न स्टार के बिग बॉस में हिस्सा लेते ही लोग उनके बारे में जानने और उनकी एडल्ट फिल्में देखने के लिए टूट पड़े। सनी ने अपनी तरफ से कोई हरकत नहीं की, बस उनका नाम ही काफी है। अब उनकी निगाह बॉलीवुड पर है और महेश भट्ट की जिस्म 2 में वे हीरोइन बन गई हैं।

वीना मलिक

वीना मलिक को भारत में लंबा समय हो गया है, लेकिन बॉलीवुड या टीवी जगत में उनके सपने पूरे नहीं हुए। लिहाजा एफएचएम मैगजीन पर उनका तथाकथित न्यूड फोटो छपा, जिसको लेकर ज्यादातर लोगों का मानना है कि यह नूराकुश्ती है। फिर वे गायब हो गईं। और अब स्वयंवर भी करने वाली हैं। वीना की इन हरकतों से उन्हें सस्ती लोकप्रियता तो दिला ही दी।

विद्या बालन

द डर्टी पिक्चर के रिलीज होते ही विद्या बालन हॉट गर्ल बन गईं। कल तक गर्ल नेक्स्ट डोर कही जाने वाली विद्या को सेक्सी कहा जाने लगा। फिल्म के ट्रेलर जारी होने से लेकर तो फिल्म के चलने तक विद्या के नाम की धूम रही। कइयों ने उनके अंग प्रदर्शन को लेकर आलोचना की, लेकिन दर्शकों ने उनकी फिल्म को सुपरहिट बनाया। अब उन्हें ऊह ला ला गर्ल कहा जाने लगा है।

कंगना

रास्कल्स में बिकनी को पहनने को लेकर कंगना ने खूब तूफान मचाया, लेकिन आखिर में उन्हें वो काम करना ही पड़ा जिसके लिए वे इंकार कर रही थीं। बिकनी में एक छोटा-सा शॉट उनका फिल्म में रखा गया, लेकिन फिल्म इतनी खराब थी कि दर्शकों ने ट्रेलर में ही कंगना को देखकर काम चलाया।

मल्लिका शेरावत

जलेबी बाई बन का मल्लिका बाई ने खूब ठुमके लगाए और फिल्म ‘डबल धमाल’ में बिकनी भी पहनी। बाद में फिल्म के निर्देशक मल्लिका का हॉट रूप देख घबरा गए कि कही ऐसे शॉट देख कर लोग यह समझ न बैठे कि उनकी फिल्म सेकसी है, लिहाजा उन्होंने ज्यादातर शॉट ही उड़ा डाले। हॉलीवुड से बॉलीवुड में मल्लिका आ गई हैं और अब हिंदी फिल्मों में ही ध्यान दे रही हैं।

जैकलीन फर्नांडिस

तीन-चार फिल्में जब पिट गईं तो जैकलीन ने कैमरे के सामने झिझक तोड़ने का फैसला लिया। यह जानते ही महेश भट्ट ने उन्हें साइन कर लिया और मर्डर 2 में उनके शरीर पर खूब कैमरा घूमाया। जैकलीन के हुस्न ने फिल्म के कामयाब होने में अहम भूमिका निभाई। जैकलीन को भी फायदा पहुंचा और कुछ फिल्में उनके खाते में आ गईं।