Hero Splendor ने बिक्री के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया है। बीते महीने यानी दिसंबर 2024 में एक बार फिर Hero Splendor बिक्री के मामले में टॉप पोजीशन हासिल की है। हीरो स्प्लेंडर प्लस का सीधा मुकाबला होंडा शाइन 100 से है। इस दौरान कुल Hero Splendor की 1,92,438 यूनिट्स की बिक्री हुई। दूसरी बाइक्स की बात करें तो दूसरे स्थान पर होंडा शाइन रही।
इसकी 1,00,841 यूनिट की बिक्री हुई। शाइन की बीते महीने 1,00,841 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि बजाज पल्सर की 65,571 यूनिट्स की बिक्री हुई। हीरो एचएफ डीलक्स की 41,713 यूनिट बिकी। दिसंबर की टॉप 10 टू-व्हीलर लिस्ट में स्प्लेंडर, एक्टिवा और शाइन के साथ ही टीवीएस जुपिटर, सुजुकी ऐक्सेस, बजाज प्लसर, हीरो एचएफ डीलक्स, टीवीएस एक्सएल100, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और बजाज प्लैटिना जैसे टू-व्हीलर रहे।
बाइक्स की बिक्री घटी : दिसंबर 2024 में टॉप 10 में रहे ज्यादातर मोटरसाइकल और स्कूटर की बिक्री में सालाना रूप से कमी दिखी। जहां हीरो स्प्लेंडर की बिक्री 15 प्रतिशत से ज्यादा घट गई, वहीं होंडा एक्टिवा की बिक्री में भी 16 प्रतिशत की सालाना कमी दिखी। तीसरे और चौथे स्थान पर रहे होंडा शाइन बाइक और टीवीएस जुपिटर स्कूटर की बिक्री में क्रमश: 18 प्रतिशत और 49 प्रतिशत की बढ़ोतरी सालाना तौर पर दिखी।
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 भी टॉप में
बिक्री के मामले में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 भी टॉप 10 में शामिल है। युवाओं के बीच इस बाइक का काफी क्रेज है। इसकी दिसंबर 2024 की सेल्स 29,000 यूनिट है। टॉप 10 में बजाज प्लैटिना, सुजुकी ऐक्सेस भी शामिल है।
क्यों बनी हर वर्ग की पसंद : सिंपल डिजाइन और किफायती इंजन के कारण यह बाइक हर उम्र की पसंद बनती है। हीरो स्प्लेंडर प्लस की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत जो पहले 75,441 रुपए से शुरू हो रही थी। अब कंपनी की वेबसाइट पर इसकी कीमत में 1,735 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद अब इस बाइक की कीमत 77,176 रुपए से शुरू होती है। इस बाइक में 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। इसके फ्रंट और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक लगे हैं। बाइक में किक और इलेक्ट्रिक स्टार्ट सुविधा मिलती है।
माइलेज और इंजन : कंपनी के मुताबिक एक लीटर में यह बाइक 70 किलोमीटर तक की दूरी तय करती है। 100cc का एयर-कूल्ड,4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, OHC इंजन लगा है और 5.9 kW की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क मिलता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक के इंजन के साथ में प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम भी लगा ह। इसके कारण बाइक का माइलेज बेहतरीन है।