रविवार, 15 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. बाइक न्यूज़
  4. Orxa Mantis electric bike launched at Rs 3.6 lakh
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 नवंबर 2023 (18:52 IST)

221 KM की रेंज, 3 साल की वारंटी, तूफान मचाने आई सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक

Orxa Mantis elctric bike
Orxa Mantis electric bike launched at Rs 3.6 lakh  : Orxa Energies ने भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक Mantis को लॉन्च कर दिया है और यह बाइक सिंगल वेरिएंट में अवेलेबल है। 1.3kW चार्जर वाली इस बाइक की कीमत 3.6 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। जानिए क्या हैं इस धांसू बाइक के फीचर्स- 
 
135 kmpl की टॉप स्पीड : Orxa Mantis इलेक्ट्रिक बाइक में 8.9kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो BLDC इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर 28hp की पावर और 93 Nm का टार्क जेनरेट करता है। 
 
कंपनी ने दावा किया है कि यह बाइक 8.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 135 kmpl है। बाइक की IDC रेंज 221 किमी है। इसका 3.3 किलोवॉट का चार्जर बाइक को 2.5 घंटे में 0-80% तक चार्ज कर सकता है। कंपनी की तरफ से इस इलेक्ट्रिक बाइक की मोटर और बैटरी पैक पर 3 साल (या 30,000 किमी) की वारंटी दी जा रही है।
 
और क्या हैं फीचर्स : इलेक्ट्रिक बाइक में लिनक्स-बेस्ड Orxa ऑपरेटिंग सिस्टम, ऑल LED लाइटिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन के साथ एक मेंटिस ऐप, मोबाइल नोटिफिकेशन, राइड एनालिटिक्स जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 5.0 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है।  
 
क्या है कीमत : बाइक की ऑनलाइन बुकिंग भी स्टार्ट कर दी गई है। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसकी बुकिंग की जा सकती है। पहले 1,000 ग्राहकों के लिए बुकिंग अमाउंट 10,000 रुपए रखा गया है और उसके बाद बुकिंग करने वालों के लिए ये अमाउंट बढ़कर 25,000 रुपए का हो जाएगा। बाइक की कीमत 3.6 lakh ( एक्स शोरूम Bangalore) है।
ये भी पढ़ें
मीराबाई जन्मोत्सव में भाग लेने PM मोदी पहुंचे मथुरा, श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में की पूजा-अर्चना