रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. बाइक न्यूज़
  4. Hero Super Splendor, Canvas Black Edition Launched
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 जुलाई 2022 (17:12 IST)

2022 Hero Super Splendor Canvas ब्लैक एडिशन लॉन्च, देगी 60-68 kmpl का माइलेज, जानिए खूबियां

2022 Hero Super Splendor Canvas ब्लैक एडिशन लॉन्च, देगी 60-68 kmpl का माइलेज, जानिए खूबियां - Hero Super Splendor, Canvas Black Edition Launched
हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी 125 सीसी की बाइक 'सुपर स्प्लेंडर' का नया वैरिएंट लांच किया है। इसकी शोरूम कीमत 77,430 रुपए है। कंपनी ने सोमवार को कहा कि सुपर स्प्लेंडर कैनवस ब्लैक संस्करण को दो ट्रिम में उतारा गया है जिनकी कीमत क्रमश: 77,430 रुपए और 81,330 रुपए है।
 
कंपनी का दावा है कि यह बाइक एक लीटर ईंधन में 60 से 68 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है। सुपर स्प्लेंडर 125 के इस नए वैरिएंट में BS6 वाला 124.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन होगा।
 
अन्य फीचर में बाइक को मौजूदा वैरिएंट की तरह टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, फाइव-स्टेप एडजस्टेबल रियर स्प्रिंग्स और दोनों व्हील्स पर 130 मिमी ड्रम ब्रेक भी मिलेंगे। इसके अलावा, मोटरसाइकिल पर एक कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम के साथ 240 मिमी फ्रंट डिस्क ब्रेक के ऑप्शन के साथ भी मिलेगी।