गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Hero Lectro's e-cycles price will be reduced by up to Rs 15,000
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 जून 2022 (18:42 IST)

नई ईवी नीति लागू होने के बाद हीरो लेक्ट्रो की ई-साइकलों के दाम 15,000 तक घटेंगे

नई ईवी नीति लागू होने के बाद हीरो लेक्ट्रो की ई-साइकलों के दाम 15,000 तक घटेंगे - Hero Lectro's e-cycles price will be reduced by up to Rs 15,000
नई दिल्ली। हीरो साइकल्स लिमिटेड के इलेक्ट्रिक साइकल ब्रांड हीरो लेक्ट्रो ने सोमवार को कहा कि नई ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) नीति लागू होने के बाद दिल्ली में उसके 5 उत्पादों के दाम 15,000 रुपए तक घट जाएंगे।
 
हीरो लेक्ट्रो ने सोमवार को बयान में कहा कि दिल्ली सरकार की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) नीति में इलेक्ट्रिक साइकल को भी सब्सिडी एवं कर छूट दिए जाने से उसके सी6, सी8आई, एफ6आई और सी5 संस्करणों की कीमतों में 7,500 रुपए की कटौती होगी, वहीं उसके कार्गो संस्करण कार्गो विन की कीमत में 15,000 तक की कमी आएगी। इस संस्करण की प्रभावी कीमत 34,999 रुपए हो जाएगी।
 
हीरो साइकल्स के निदेशक आदित्य मुंजाल ने कहा कि सब्सिडी समर्थन मिलने से ई-साइकल अधिक किफायती होने के साथ ही समाज के बड़े तबके की पहुंच में आ जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की तरफ से दिए गए समर्थन से लोग ई-साइकल के इस्तेमाल के लिए अधिक प्रोत्साहित होंगे जिससे राजधानी में आवागमन का टिकाऊ एवं हरित विकल्प मिलेगा।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Big Daddy of SUVs: महिन्द्रा ने लॉन्च की Scorpio-N, खास फीचर बनाते हैं इसे दमदार और सबसे अलग