महिन्द्रा एंड महिन्द्रा (Mahindra & Mahindra) की इस एसयूवी के जिस फीचर की सबसे ज्यादा चर्चा है वो है सनरूफ। महिंद्रा ने पहली बार स्कॉर्पियो के किसी वैरिएंट में सनरूफ फीचर को जोड़ा है। कंपनी के मुताबिक नई स्कॉर्पियो की बुकिंग 30 जुलाई से ग्राहक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से हो सकेगी। जानकारी के मुताबिक देश के 30 बड़े शहरों में इसकी टेस्ट ड्राइविंग 5 जुलाई से ही शुरू हो जाएगी, वहीं 15 जुलाई से अन्य शहरों में भी यह एसयूवी टेस्ट ड्राइव के लिए उपलब्ध रहेगी।
क्या है इसमें खास
- नई स्कॉर्पियो 2.0-लीटर mStallion 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन से लैस।
- 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट।
-
स्कॉर्पियो का डिजाइन महिन्द्रा इंडिया डिजाइन स्टूडियो में तैयार हुआ है।
-
चेन्नई की महिन्द्रा रिसर्च वैली में इसे तैयार किया गया है।
- नई स्कॉर्पियों का इंस्ट्रूमेंट कंसोल पूरी तरह से डिजिटल है।
- टचस्क्रीन सिस्टम बड़े साइज का है।
- 8-इंच की टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम
- सेफ्टी पर खास ध्यान। इसमें 6 एयर बैग मिलेंगे।
-
ऑटोमेटिक ORVM,
छत पर साइड रेल्स और शार्क एंटीना जैसे फीचर्स - कार के रियर में ब्रेक लाइट को डोर पर ऊपर की तरफ दिया गया है
- टेल लाइट भी सी-शेप में है।