शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. बाइक न्यूज़
  4. hero splendor electric gives 240 km range know details
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 मार्च 2022 (17:58 IST)

240 KM रेंज के साथ आ रही Hero Splendor Electric, जानिए और क्या हैं खूबियां

240 KM रेंज के साथ आ रही Hero Splendor Electric, जानिए और क्या हैं खूबियां - hero splendor electric gives 240 km range know details
हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) भी जल्द ही अपनी बेस्ट सेलर बाइक हीरो स्प्लेंडर का इलेक्ट्रिक वैरिएंट बाजार में उतार सकती है। 
 
हीरो मोटोकॉर्प ने अभी हाल ही में अपना इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड विडा (Vida) लॉन्च किया है और इसके साथ ही हीरो की ई-बाइक लॉन्च के कयास लगाए जाने शुरू हो गए। इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का मन बना रहे लोग ऐसी उम्मीद जता रहे हैं कि आने वाले समय में स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक भी लॉन्च हो सकती है।
 
हालांकि हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक या विडा की पहली इलेक्ट्रिक बाइक के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। Hero Splendor Electric के बारे में मीडिया में खबरों के मुताबिक यह ई-बाइक कई वेरिएंट्स में लॉन्च हो सकती है। इसमें बेस मॉडल की रेंज 120 किलोमीटर और टॉप मॉडल की रेंज 240 किलोमीटर की होगी। 
 
नई Hero Splendor Electric में दमदार फीचर्स के साथ ही ज्यादा टॉप स्पीड के साथ भी देखने को मिल सकती है। 
 
कुछ महीने पहले मुंबई बेस्ड GoGoA1 नाम के एक स्टार्टअप ने हीरो स्प्लेंडर के लिए इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट लॉन्च की थी। इसकी कीमत 35 हजार रुपए से ज्यादा थी। हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक किट की बैटरी रेंज 151 किलोमीटर तक की है और इसके साथ 3 साल तक की वॉरंटी ऑफर की जाती है।
ये भी पढ़ें
सागर यूनिवर्सिटी में हिजाब पहनकर छात्रा का क्लास रूम में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल