सोमवार, 9 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. बाइक रिव्यू
  4. honda motorcycle launches new bike africa twin adventure sports priced at rs 1601 lakh
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 मार्च 2022 (18:08 IST)

Honda : होंडा ने भारत में लॉन्च की 2022 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स बाइक, कीमत 16.01 लाख

Honda : होंडा ने भारत में लॉन्च की 2022 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स बाइक, कीमत 16.01 लाख - honda motorcycle launches new bike africa twin adventure sports priced at rs 1601 lakh
होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने घरेलू बाजार में अपनी ‘अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स’ मोटरसाइकल का एडवांस वर्जन लांच किया है। इसकी शोरूम कीमत 16.01 लाख रुपए है।
 
होंडा मोटरसाइकल ने गुरुवार को एक बयान में बताया कि उसने अपने बड़े शोरूमों से इस मोटरसाइकिल की बुकिंग शुरू कर दी है। दोपहिया वाहन कंपनी के अनुसार, अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स का मैन्युअल संस्करण 16.01 लाख और ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) संस्करण 17.55 लाख रुपए का है।
 
एचएमएसआई के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी अत्सुशी ओगाता ने कहा कि वर्ष 2017 में अफ्रीका ट्विन पेश करने के बाद से भारत में इस मोटरसाइकल ने ‘एडवेंचर राइडिंग’ के नए मुकाम को परिभाषित किया है।
ये भी पढ़ें
पेट्रोल, CNG को जाएंगे भूल, नितिन गडकरी ने पेश की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से चलने वाली गाड़ी, सिंगल चार्ज में दौड़ती है 650 किलोमीटर