भोपाल में मंत्री पुत्र ने लोगों को पीटा, जानिए क्या है मामला...
Minister's son beats up people in Bhopal : राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के बेटे और उसके दोस्तों ने बीती रात कुछ लोगों के साथ मारपीट की। पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए मंत्री के पुत्र समेत उसके दोस्तों को हिरासत में ले लिया। इस सबके चलते 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं। अस्पताल में घायल पीड़ितों का उपचार किया जा रहा है।
खबरों के अनुसार, मामला शाहपुरा थाना इलाके की त्रिलंगा कॉलोनी का है। यहां शनिवार रात राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर बाइक सवार युवक के साथ जमकर मारपीट कर दी। इस बीच जान बचाने के लिए युवक एक रेस्टोरेंट में घुसा तो युवकों ने वहां भी रेस्टोरेंट संचालक और उसके पति को बेरहमी से पीट दिया।
मंत्री पुत्र और उसके साथियों ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी थी। बाद में पुलिस युवकों को थाने ले आई। जब पुलिसकर्मियों ने मंत्री बेटे पर कार्रवाई करनी चाही तो मंत्री खुद अपने समर्थकों के साथ शाहपुरा थाने पहुंच गए और पुलिसकर्मियों पर ही आरोप लगाने लगे कि उन्होंने उनके बेटे के साथ गलत व्यवहार किया है।
बाद में मंत्री पटेल अपने पुत्र व उसके साथियों को लेकर निकल गए। इस सबके चलते 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं। अस्पताल में घायल पीड़ितों का उपचार किया जा रहा है। इस पूरे मामले में मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल की भूमिका को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। (File photo)
Edited By : Chetan Gour