मौसम के साथ बदलें अपना मेकअप
सूर्य देवता ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। जलती-तपती गर्मियों से बचने के लिए स्कॉर्फ, धूप के चश्मे और छतरी के इस्तेमाल के साथ मेकअप में भी बदलाव की जरूरत है ताकि आपकी त्वचा की चमक बरकरार रहे। 1.
गर्मियों में बाहर से आने के बाद अपना चेहरा अवश्य धोएँ और फेस वॉश के बजाए बेसन का प्रयोग करें। 2.
मेकअप करने से पहले स्क्रब करने के बजाए चेहरे पर ऐलोविरा लगाएँ। इससे त्वचा चमकदार होगी और साथ ही ऐलोविरा त्वचा को पोषित भी करेगा। 3.
तैलीय त्वचा होने पर आप बेसन में दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएँ। 4.
यदि आपको सुबह के समय या दोपहर की ब्रंच पार्टी में शामिल होना है तो मेकअप के लिए हल्के और न्यूड रंगों का इस्तेमाल करें। हाँ, शाम के समय आप चाहें तो रंगों के साथ कुछ प्रयोग कर सकती हैं।