गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. hair care tips after hair straightening
Written By
Last Updated : सोमवार, 8 नवंबर 2021 (19:02 IST)

Hair Care Tips : हेयर स्ट्रेटनिंग के बाद भी करें बालों की केयर, जानें 5 आसान तरीके

Hair Care Tips : हेयर स्ट्रेटनिंग के बाद भी करें बालों की केयर, जानें 5 आसान तरीके - hair care tips after hair straightening
सुदंर दिखने के लिए आज के वक्त में लड़कियां हर मौके पर हेयर स्ट्रेट करती है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि बाल स्ट्रेट होने के बाद बहुत सुंदर दिखते हैं। बालों से आपकी खूबसूरती बढ़ जाती है। लेकिन बार-बार बालों में मशीन लगाने से आपके बाल कुछ वक्त बाद बेजान हो जाते हैं। वह लगातार झड़ने लगते हैं एकदम रूखे हो जाते हैं। अगर आप बार-बार बालों को सीधा करते हैं तो आपको उनकी अधिक केयर करना पड़ती है। तो आइए जानते हैं किस तरह हेयर स्ट्रेटनिंग के बाद 5 तरह से करें बालों की केयर -

1. बालों को गर्म पानी की भाप दें। जी हां, जिस दिन हेयर स्ट्रेट करें उसके अगले दिन सिर में तेल लगाकर गर्म पानी के तौलिए से भाप दें। इससे बाल की चमक बरकरार रहेगी।

2. अगर आप हेयर स्ट्रेट कर रहे हैं तो अगली बार जब भी बालों को धोए दही का हेयर मास्क जरूर लगाएं। दही में पिसी हुई काली मिर्च डालें। इसके बाद दोनों को अच्‍छे से मिक्‍स कर लें। और सिर में 30 मिनट लगाकर रख लें।  बाल धोने के बाद गर्म पानी का गिला तैलिया जरूर सिर पर रखें। आपके बाल फिर से एकदम सॉफ्ट और मुलायम हो जाएंगे।

3.एलोवेरा जेल स्किन और बालों के लिए बहुत अच्छा है। अगर आपके पास बहुत अधिक समय नहीं है तो आप बाल धोने से 30 मिनट पहले सिर में एलोवेरा जेल लगा लें। सूखने के बाद आपके बाल एकदम सॉफ्ट और शाइनी हो जाएंगे। दरअसल हेयर स्ट्रेट करने के दौरान आपके बालों को हिट लगती है। जिससे वह कमजोर हो जाते हैं। लेकिन आप लगातार अपने बालों में मशीन लगाना चाहते हैं तो उनकी देखभाल भी उतनी ज्यादा ही करना रहेगी।

4.हेयर स्ट्रेट बार - बार करके आपके बाल चमक खोने लग जाते हैं। धीरे-धीरे बालों पर असर दिखने लगता है। ऐसे में सिर में प्याज का रस जब भी हेयर वॉश करें जरूर लगाएं। इससे बाल मजबूत बनें रहेंगे। और  मशीन लगाने पर अधिक नुकसान नहीं होगा। प्याज का रस सप्ताह में 2 बार लगाना है।

5. सिर में बार-बार मशीन लगाने से बाल टूटने लगते हैं, ऐसे में आप देसी उपाय से बालों को मजबूत बना सकते हैं और मशीन लगाने पर भी शाइनिंग बरकरार रहेगी। इसके लिए सिर में सरसों के तेल की मालिश करें। 
ये भी पढ़ें
ठंड में पानी की कमी और वजन बढ़ने से बचाएंगी ये 5 लिक्विड डाइट