• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Gold Facial At Home with natural ingredients in hindi
Written By WD Feature Desk
Last Updated : शनिवार, 6 जुलाई 2024 (15:04 IST)

घर पर ऐसे करें Gold Facial, सोने जैसा चमक उठेगा चेहरा

इन 4 आसान स्टेप्स से करें गोल्ड फेशियल, जानें ये आसान उपाय

Gold Facial At Home
Gold Facial At Home
Gold Facial At Home : गोल्ड फेशियल! सिर्फ़ नाम सुनते ही चेहरे पर एक चमक आ जाती है। लेकिन महंगे सैलून में जाने का खर्चा सबके बस की बात नहीं होती। तो क्या अब आपको गोल्ड फेशियल का सपना छोड़ देना चाहिए? बिल्कुल नहीं! आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर पर ही 4 आसान स्टेप्स में गोल्ड फेशियल कर सकते हैं और सोने जैसा निखार पा सकते हैं। ALSO READ: चेहरे को फूलों जैसा कोमल बना देगी सेमल की छाल, जानें इसके 3 बेहतरीन फायदे
 
1. गोल्ड फेस पैक तैयार करें:
  • सामग्री: 1 चम्मच शहद, 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर, 1/4 चम्मच गोल्ड डस्ट (आप इसे ऑनलाइन या किसी मेडिकल स्टोर से खरीद सकते हैं), 1 चम्मच दही।
  • तैयारी: सभी सामग्रियों को एक कटोरी में अच्छी तरह मिलाएं।
2. चेहरे की सफाई:
  • सामग्री: हल्का सा गर्म पानी, फेस वॉश।
  • तैयारी: अपने चेहरे को हल्के गर्म पानी से धोएं। फिर अपने पसंदीदा फेस वॉश से चेहरा साफ करें।
3. गोल्ड फेस पैक लगाएं:
4. फेस पैक हटाएं और मॉइस्चराइज़ करें:
  • तैयारी: 15-20 मिनट तक फेस पैक को चेहरे पर लगा रहने दें। फिर ठंडे पानी से धो लें।
  • मॉइस्चराइज़र: अब अपने पसंदीदा मॉइस्चराइज़र से चेहरा मॉइस्चराइज़ करें।

Gold Facial At Home
गोल्ड फेशियल के फायदे:
  • चमकदार त्वचा : गोल्ड डस्ट त्वचा में चमक लाता है और उसे एक प्राकृतिक ग्लो देता है।
  • झुर्रियों को कम करता है : गोल्ड डस्ट त्वचा को टाइट करने में मदद करता है, जिससे झुर्रियां कम होती हैं।
  • त्वचा को पोषण देता है : शहद और दही त्वचा को पोषण देते हैं और उसे हाइड्रेट करते हैं।
  • त्वचा को मुलायम बनाता है : हल्दी त्वचा को मुलायम और चिकना बनाती है।
कुछ अतिरिक्त टिप्स:
  • गोल्ड फेशियल हफ्ते में एक बार करें।
  • अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है, तो गोल्ड फेशियल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
  • गोल्ड डस्ट की जगह आप गोल्ड सीरम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
अब आप घर पर ही गोल्ड फेशियल करके सोने जैसा निखार पा सकते हैं!
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
ये भी पढ़ें
अ(A) से शुरू होने वाले ये सुंदर नाम हैं आपके बेटे के नामकरण के लिए बहुत ही कल्याणकारी