गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Beauty Tips to Look Like Celebrity on Women's Day
Written By

क्यों न इस महिला दिवस पर आप भी दिखें सेलिब्रिटी की तरह ग्लैमरस? पढ़ें, 4 ब्यूटी टिप्स

क्यों न इस महिला दिवस पर आप भी दिखें सेलिब्रिटी की तरह ग्लैमरस? पढ़ें, 4 ब्यूटी टिप्स - Beauty Tips to Look Like Celebrity on Women's Day
महिला दिवस पर कई आयोजन होते हैं, अगर आप भी किसी कार्यक्रम का हिस्सा बनने जा रही हैं तो क्यों न इस खास मौके पर आप भी सेलिब्रिटी की तरह ग्लैमरस दिखें। हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जो आपको सेलिब्रिटी की तरह ग्लैमरस और सुंदर दिखने में मदद करेंगे। आइए, जानते हैं -
 
1. अपने ब्यूटी किट में आईलैश कर्लर को जगह दें, यह बहुत ही आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। आपको सिर्फ इसके बीच में अपनी पलकें रखकर ऊपर की तरफ कर्ल करनी है और इतना भर करने से ही आपकी आंखें एकदम से काफी दिलकश नजर आने लगेंगी।
 
2. अपने हैंड बैग व पर्स में मॉइस्चराइज हमेशा रखें क्योंकि आपकी स्किन जितनी अच्छी तरह से मॉइस्चराइज रहेगी, उतना ही फ्रेश और दमकती हुई दिखेगी।
 
3. अपनी आइब्रो को हमेशा सही शेप में बनवाए, ऐसा शेप जो आपके फेस कट को उभारे। अगर आपकी आईब्रो नैचुरली घनी नहीं है तो आईब्रो पेंसिल की मदद से आईब्रो को शेप दे।
 
4. इन दिनों मेटैलिक आई पेसिंल का इस्तेमाल करने की सलाह कई सेलिब्रिटी मेकअप एक्सपर्ट दे रहे हैं।उनके अनुसार इसके इस्तेमाल से आंखें बड़ी व सुंदर नजर आती हैं और चेहरे पर भी एक फ्रेश लुक आ जाता है।