मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. 6 Easy Ways to Care for Curly Hair
Written By

Hair Care : घुंघराले बालों की यूं करें देखभाल, अपनाएं ये खास टिप्स

Hair Care : घुंघराले बालों की यूं करें देखभाल, अपनाएं ये खास टिप्स - 6 Easy Ways to Care for Curly Hair
अगर आपके बाल भी घुंघराले व कर्ली है और उन्हें संभालने में आपको परेशानी होती है, तो ये टिप्स आपके काम आएंगे। घुंघराले बालों को थोड़ी अधिक देखभाल की जरूरत होती है। आइए, जानते हैं कि घुंघराले बाल होने पर उनकी केयर कैसे की जानी चाहिए -
 
1 अगर आपके बाल घुंघराले है, तो बहुत अधिक शैंपू न करें। जब तक की बाल ज्यादा गंदे न हो, तो हफ्ते में 1-2 बार शैंपू ही काफी है।
 
2 जितनी बार बालों में शैंपू करें कंडीशनर ज़रूर लगाएं। कर्ली बालों के लिए खासतौर से शैंपू और कंडीशनर बाजार में मिलते है। हो सके तो उन्हें ही इस्तेमाल करें।
 
3 कर्ली बालों में हमेशा मोटे दांत वाली कंघी ही इस्तेमाल करें, भूलकर भी पतले दांत वाली कंघी या ब्रश का इस्तेमाल न करें। क्योंकि इससे बाल टूट सकते है।
 
4 गीले बालों को तौलिए से रगड़ने की गलती न करें बल्कि हल्के हाथों से उन्हें पोछें।
 
5 हेयर ड्रायर के इस्तेमाल के बजाय बालों को नैचुरल तरी़के से सूखने दें।
 
6 कर्ली बालों को अधिक टूटने से बचाने के लिए, सोते समय सिल्क या सैटिन के कवर वाला तकिया इस्तेमाल करें।
ये भी पढ़ें
सोयाबीन के बेमिसाल फायदे, जो आपको दे सुंदरता और सेहत