बिना दर्द सहे, घर पर ही अपर लिप्स के बालों को हटाने के घरेलू नुस्खे
लड़कों की हल्की-हल्की मूंछें दिखने लगे तो यह सामान्य हैं लेकिन जब लड़कियों के होठों के ऊपर, यानि कि अपर लिप्स पर हल्के से भी बाल दिखे तो देखने वालों के साथ ही लड़कियों को भी शर्मिंदगी होती है। अधिकांश लड़कियां हल्के से भी अपर लिप हेयर आने पर पार्लर के चक्कर लगाती है। आइए, हम आपको बताते हैं कि कैसे आप घर पर ही अपर लिप्स हेयर आसानी से निकाल सकती हैं -
1 दही और चावल का आटा
एक कटोरी में 1 बड़ी चम्मच दही और 1 बड़ी चम्मच चावल का आटा मिलाएं। अब इस पेस्ट को अपर लिप्स पर लगाएं। कुछ देर इसे रखें और सूखने के बाद, हल्के हाथों से रगड़कर पेस्ट को हटा दें।
2 चीनी और नींबू
एक कोटरी में दो नींबू का रस और चीनी डालकर, अच्छी तरह से मिलाएं। अब इस पेस्ट को अपर लिप्स पर 10-15 मिनट लगा रहने दें। फिररगड़कर पानी से धो लें।
3 दूध और हल्दी
इसके लिए 1 बड़ी चम्मच दूध और 1 बड़ी चम्मच हल्दी का पेस्ट तैयार करें। फिर इसे अपर लिप्स पर लगाएं और सूखने पर हल्के हाथों से रगड़ते हुए धोलें।
इन घरेलू नुस्खों को अपनाते हुए आपको थोड़ा सब्र भी रखना होगा, कुछ हफ्तों तक नियमित इन्हें आजमाने के बाद ही आपको नतीजे दिखेंगे।