• Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. »
  3. बीबीसी हिंदी
  4. »
  5. बीबीसी समाचार
Written By BBC Hindi

पोर्न स्टार छवि से दिक्कत नहीं: सनी लियोन

मधु पाल

सनी लियोन
बॉलीवुड में आने से पहले सनी लियोन अमेरिकी पोर्न फिल्मों का एक जाना माना नाम थीं। लेकिन अब चूंकि वो हिंदी फिल्मों में काम करने लगी हैं तो क्या उन्हें अपनी उस पुरानी छवि से कोई समस्या होती है।
PR

इसके जवाब में सनी लियोन कहती हैं कि मुझे अपनी छवि से कभी कोई समस्या नहीं रही। मैं हमेशा ुद के साथ बेहद सहज रही हूं। लोग आपके बारे में बोलते रहते हैं कि उसे ऐसा करना चाहिए वैसा करना चाहिए। वो आपके लिए मानदंड तय करते हैं, लेकिन मैं इसकी परवाह नहीं करती और वही करती हूं जो मुझे अच्छा लगता है।

क्लिक करें सनी ने अपनी आने वाली फिल्म 'जैकपॉट' के बारे में बातचीत में ह कहा। क्या उन्हें अपनी पुरानी इमेज की वजह से कुछ खास किस्म के रोल ही ज्यादा ऑफर होते हैं?

इसके जवाब में वो कहती हैं, मैं खुश हूं कि अपने अब तक के बॉलीवुड करियर में मैंने अलग किस्म के भूमिकाएं निभाई हैं। मैं किसी भी फिल्म की स्क्रिप्ट सुनकर फैसला लेती हूं कि वो मुझे करनी है या नहीं। मेरे पति मुझे फिल्म चुनने के लिए सुझाव देते हैं।

अगले पन्ने पर...अंगप्रदर्शन पर क्या बोलीं सनी लियोन...


पिछले दिनों एक अखबार में खबर छपी थी कि सनी लियोन आगे से अंग प्रदर्शन नहीं करेंगी। इस पर उनकी प्रतिक्रिया कुछ यूं रही। मेरे बारे में ऐसी मूर्खतापूर्ण बातें छपती रहती हैं। मैंने ऐसा कभी नहीं कहा। फिल्म और रोल की डिमांड हो तो भला मुझे अंग प्रदर्शन से क्या एतराज होगा।

फिल्म 'जैकपॉट' के निर्देशक कैज़ाद गुस्तद हैं और इसमें वो नसीरुद्दीन शाह और सचिन जोशी के साथ काम कर रही हैं।

अपने किरदार के बारे में वो कहती हैं कि मैं माया नाम की लड़की का रोल निभा रही हूं। ये एक निगेटिव रोल है। वो अपने बॉस यानी नसीरुद्दीन शाह और एक लड़के (सचिन जोशी) दोनों के साथ डेट करती है। किसी को समझ में नहीं आएगा कि वो चाहती क्या है।

नसीरुद्दीन शाह : सनी लियोन ने नसीरुद्दीन शाह के साथ काम करने को एक यादगार अनुभव बताया। वो कहती हैं, 'नसीर एक इंस्टीट्यूशन हैं। मैं उनके सामने बेहद नर्वस हो जाती थी। उनसे पूछती रहती थी कि मुझे बताइए मैं फलां सीन कैसे करूं। वो मुस्कुरा देते। मुझे बेहद सहज महसूस कराते।'

उन्होंने कहा, 'कितना कुछ सीखा जा सकता है उनसे। सिर्फ अपने चेहरे के हाव भाव से ही वो सब बयां कर देते हैं।'

सनी लियोन टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' में हिस्सा ले चुकी हैं और कहती हैं कि उन्हें अपनी इस फिल्म के प्रमोशन के लिए बिग बॉस जाना अच्छा लगेगा।

सनी ने यह भी बताया कि उन पर एक डॉक्यूमेंट्री बन रही है। यह मेरे अब तक के सफर के बारे में होगी। कैसे मैं पोर्न स्टार बनी फिर वहां से मैं बॉलीवुड तक कैसे पहुंची। यह बेहद दिलकश कहानी है।

उन्होंने बताया कि वो ज्यादा पार्टियों में जाना पसंद नहीं करतीं और खाली वक्त मिलने पर आराम करना पसंद करती हैं।