Last Modified:
शुक्रवार, 22 फ़रवरी 2013 (13:34 IST)
कसाब के दिमाग को समझने की कोशिश?
- रेखा खान (फिल्म पत्रकार)
BBC
रामगोपाल वर्मा बॉलीवुड की परंपरागत शैली से हटकर काम करने के लिए जाने जाते हैं। ये और बात है कि अपनी इस शैली में उन्हें बॉक्स ऑफिस के नजरिए से ज्यादातर नाकामी हाथ लगी है।
अब वो लेकर आए हैं अपनी फिल्म 'अटैक्स ऑफ 26/11' जो 2008 में 26 नवंबर को हुए मुंबई हमलों पर आधारित है।
रामगोपाल वर्मा कहते हैं कि ये सबको पता है उस दिन क्या हुआ था, लेकिन ये किसी को पता नहीं कि ये हुआ कैसे था। हमने फिल्म में वही दिखाया है।
बीबीसी से खास बात करते हुए रामगोपाल ने कहा, 'लोगों को मारते वक्त कसाब के चेहरे पर कैसे भाव थे। मुंबई के सीएसटी स्टेशन पर हमले के वक्त वहां मौजूद लोगों के बीच कैसी अफरातफरी थी, ये हमने दिखाया। बेचारे लोगों पर क्या बीती हमने ये दिखाया।'
रामगोपाल आगे कहते हैं, 'हमलावर कसाब के चेहरे पर उस समय जैसे गर्व और खुशी के भाव थे। निर्दोष लोगों को मारते वक्त कोई ऐसा कैसे कर सकता है। कहां से आती ये सोच, जो आपको बताती है कि ऐसा घिनौना काम करना सही है। कसाब के दिमाग को मैंने पढ़ने की कोशिश की है।'
रामगोपाल वर्मा के मुताबिक कसाब जैसे शख्स से घृणा करके नहीं बल्कि उनकी सोच को समझने के बाद ही इस तरह की समस्या हल की जा सकती है।
वो कहते हैं कि कसाब जैसे लोग सोचने समझने की ताकत नहीं रखते। उन्हें कोई दूसरा कंट्रोल करता है। वो सिर्फ अपने मालिक के आदेश का पालन करने वाला बंदा था।
कलाकार : 'अटैक्स ऑफ 26/11' में नाना पाटेकर ने उस वक्त के मुंबई ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस राकेश मारिया का किरदार निभाया है। रामगोपाल वर्मा कहते हैं कि नाना पाटेकर जैसा सशक्त अभिनेता ही इस रोल को निभा सकता था।
अजमल कसाब वो शख्स है जिससे भारत में ज्यादातर लोग घृणा करते हैं। ऐसे शख्स का रोल निभाने के लिए भला किसी कलाकार को कैसे तैयार किया।
इसके जवाब में रामगोपाल वर्मा कहते हैं, 'संजीव जायसवाल ने ये रोल निभाया और बल्कि वो काफी उत्साहित थे ये रोल करने के लिए। क्योंकि ये काफी जटिल और चुनौतीपूर्ण किरदार है।'