गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राम मंदिर अयोध्या
  4. Ayodhya Ram Mandir pran pratistha : What people to get in prasad
Last Updated : शनिवार, 13 जनवरी 2024 (08:16 IST)

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा : मेहमानों को प्रसाद में क्या मिलेगा?

Ayodhya Ram Mandir
Ayodhya Ram Mandir news : अयोध्या में राम मंदिर 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों को राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से नींव की खुदाई के दौरान निकाली गई राम जन्मभूमि की मिट्टी भेंट किया जाएगा। मिट्टी को डिब्बों में पैक कर भेंट करने की तैयारी चल रही है।
 
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक सदस्य ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 11,000 से अधिक मेहमानों और आमंत्रित लोगों को यादगार उपहार देने की व्यवस्था की जा रही है।
 
मेहमानों को प्रसाद के तौर पर राम जन्मभूमि की मिट्टी के अलावा देसी घी से बने 100 ग्राम मोतीचूर के लड्डू भी दिए जाएंगे।
 
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जूट के थैले में पैक की गई राम मंदिर की 15 मीटर की तस्वीर भेंट की जाएगी।
 
उल्लेखनीय है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठ समारोह को लेकर देशभर में उत्साह दिखाई दे रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवत, पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी समेत हजारों लोगों को समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में सैकड़ों धर्मगुरुओं को आमंत्रित किया गया है।

प्राण प्रतिष्ठा के इस कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, हेमा मालिनी, माधुरी दीक्षित, कंगना रनौत के शामिल होने की संभावना है। आशा भोसले, अरुण गोविल, दीपिका चिखालिया, नितीश भारद्वाज, मधुर भंडारकर, रवींद्र जैन, प्रसून जोशी आदि को भी निमंत्रण मिला है।
Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
केरल में लाइव टीवी शो में बेहोश होकर गिरे कृषि विशेषज्ञ, मौत