गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राम मंदिर अयोध्या
  4. Huge demand for Ramayana themed mobile covers in Ayodhya
Last Modified: मेरठ , शुक्रवार, 12 जनवरी 2024 (20:38 IST)

अयोध्या में रामायण थीम वाले मोबाइल कवर की भारी मांग

अयोध्या में रामायण थीम वाले मोबाइल कवर की भारी मांग - Huge demand for Ramayana themed mobile covers in Ayodhya
Demand for Ramayana themed mobile cover : मोबाइल के कवर विक्रेताओं का कहना है कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले महाकाव्य रामायण से संबंधित थीम वाले कवर की भारी मांग है। इन मोबाइल कवर के लिए अधिक ग्राहकों को आकर्षित करने के वास्ते विक्रेताओं ने छूट की पेशकश भी शुरू कर दी है। कुछ तो इन्हें मुफ्त बांटने के बारे में भी सोच रहे हैं।
 
रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीर्थ नगरी अयोध्या में मौजूद रहेंगे। किशोर नामक एक विक्रेता ने कहा, इस बार राम मंदिर को लेकर बच्चों में बहुत उत्साह है। सुबह से शाम तक काफी संख्या में बच्चे आते हैं। अगर हम अन्य थीम पर आधारित एक या दो (मोबाइल) लेमिनेशन करते हैं, तो 20 लेमिनेशन भगवान राम से संबंधित होते हैं।
 
मुफ्त बांटने के बारे में भी रहे हैं सोच : उन्होंने कहा, चाहे धनुर्धारी राम हों, या बिना धनुष धारण किए राम। मैंने भगवान राम या राम मंदिर से संबंधित थीम पर इतना लेमिनेशन होते कभी नहीं देखा। इस थीम पर लगभग 20-30 लोग लेमिनेशन के लिए आते हैं। इन मोबाइल कवर के लिए अधिक ग्राहकों को आकर्षित करने के वास्ते विक्रेताओं ने छूट की पेशकश भी शुरू कर दी है। कुछ तो इन्हें मुफ्त बांटने के बारे में भी सोच रहे हैं।
 
दिनेश कुमार नामक एक अन्य विक्रेता ने कहा, अगर कोई भगवान राम का भक्त है, तो वह तुरंत इससे संबंधित फोन कवर मांगता है और यह भी बताता है कि बाजार में एक नई चीज आई है। हम ऐसे कवर पर छूट भी देते हैं। जैसे ही रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर चर्चा शुरू हुई, हमने 'राम (मोबाइल कवर) केस' भी लाना शुरू कर दिया।
 
एक अन्य दुकान मालिक राज कुमार खुराना ने कहा, जो भी ग्राहक आ रहे हैं और जो भी (मोबाइल के) नए मॉडल इस्तेमाल में हैं, उनके लिए हम खुद राम मंदिर की थीम पर आधारित कवर बनाएंगे और मुफ्त में बांटेंगे। उन्होंने कहा, बहुत से लोग स्वयं इसकी मांग करते हैं, लेकिन हम उनमें से प्रत्‍येक को राम मंदिर की थीम वाला कवर देने के बारे में सोच रहे हैं। 'प्राण-प्रतिष्ठा' समारोह के आयोजन में बहुत कम समय रह गया है और ऐसे मोबाइल कवर के प्रति लोगों में उत्साह स्पष्ट देखा जा सकता है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर PM नरेन्द्र मोदी पर क्या बोले आडवाणी?