1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो मोबाइल
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

मर्सिडीज बेंज ने लांच की 1.57 करोड़ की सेडान

मर्सिडीज बेंज
GS

जर्मनी की कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने देश में अपनी एस-श्रेणी की नवीनतम कार लक्जरी सेडान को पेश किया जिसकी दिल्ली शोरूम कीमत 1.57 करोड़ रुपए बताई गई।

WD

मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एबरहार्ड केर्न ने बताया कि वैश्विक बाजार में पेश होने के केवल तीन माह बाद हम भारत में एस-क्लास कार का नया संस्करण पेश कर रहे हैं।

WD

इससे पहले 2013 में आठ नए मॉडल पेश किए गए। उन्होंने बताया कि कंपनी शुरुआत में इस कार की बिक्री विदेश से पूरी तरह से तैयार कार पहुंचाकर ही करेगी जबकि बाद में इसे यहीं बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 1.57 करोड़ रुपए इस संस्करण की भारत में पेशकश की कीमत है, जो पूरी तरह से आयात होगी। केर्न ने बताया कि कंपनी पहले ही जर्मन मुख्यालय से भारत में पेशकश के लिये आवंटित 125 कारों की बिक्री कर चुकी है।
WD

यहां एसेंबल कारों की बुकिंग चालू है। इसकी कीमतों में थोड़ा फर्क हो सकता है। हम अप्रैल से इन कारों की सुपुर्दगी शुरू कर देंगे। नई एस क्लास में वी8 इंजन के साथ 4600 सीसी का इंजन है। इसकी अधिकतम गति सीमा 250 किमी प्रति घंटा है।