मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Yamaha Sports bike Youth, YZF R6
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 जनवरी 2018 (15:23 IST)

धूम मचाएगा यामहा आर15 का नया अवतार

धूम मचाएगा यामहा आर15 का नया अवतार - Yamaha Sports bike Youth, YZF R6
भारत में स्पोर्ट्स बाइक की बात करें तो यामहा आर 15 का जिक्र आना निश्चित है। अब युवाओं के बीच खासी लोकप्रिय इस स्पोर्ट बाइक को एक नया अवतार देने जा रहा है। साल के मध्य तक यामहा, आर 15 का नया संस्करण वायजेडएफ आर15 वी3 बाजार में लेकर आ सकता है।

डिजाइन की बात करें तो आर15 का यह नया रूप यामहा की दो बड़ी बाइकों वायजेडएफ आर125 और वायजेडएफ आर6 से प्रेरित है। ज्ञात हो कि यामहा ने अपनी इस लोकप्रिय स्पोर्ट बाइक में आखिरी बार साल 2011 में बदलाव किए थे। संभावना है कि आर15 के ताजा संस्करण में नया रंग व थोड़े बेहतर इंजन के साथ डिजाइन में कुछ बदलाव भी नजर आ सकते हैं।

वायजेडएफ आर15 वी3 में डुअल एलईडी हेडलैंप, नया बॉडी पैनल एवं बेहतर लुक वाले इंडिकेटर मौजूद होंगे। इसके अलावा बाइक के एग्जॉस्ट में भी कुछ परिवर्तन किए जा सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि इसमें पूर्णतः एलईडी टेललाइट का इस्तेमाल किया जाएगा। 

नई आर15 का इंतज़ार करने वालों को इसके इंजन से थोड़ी मायूसी हाथ लग सकती है। अधिक ताकतवर श्रेणी में न उतरते हुए यामहा अपनी स्पोर्टी लुक वाली इस बाइक को 150 सीसी की श्रेणी में ही रख सकती है। इसमें 149 सीसी के सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 8500 आरपीएम के साथ 17 हॉर्स पावर की अधिकतम ताकत और 7500 आरपीएम के साथ 15 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क पैदा कर सकता है।

यामहा वायजेडएफ आर15 वी3 की कीमत 1.3 लाख से 1.6 लाख रुपये के बीच रहने की संभावना है। देखने वाली बात यह होगी कि 150 सीसी के इंजन वाली यह बाइक इस कीमत श्रेणी में मौजूद अन्य दमदार गाड़ियों से मुकाबला कर पाएगी या नहीं।
ये भी पढ़ें
वरुण गांधी सांसदों की तनख्वाह से नाराज