मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Saharanpur, youth fell into the drain, death
Written By
Last Updated : बुधवार, 21 फ़रवरी 2018 (17:25 IST)

सहारनपुर में नाले में गिरने से 2 युवकों की मौत

सहारनपुर में नाले में गिरने से 2 युवकों की मौत - Saharanpur, youth fell into the drain, death
सहारनपुर। उत्तरप्रदेश में सहारनपुर के शहर कोतवाली क्षेत्र में मोटरसाइकल से जा रहे 2 युवकों की खंभे से टकराकर नाले में गिरने से मृत्यु हो गई।
 
 
पुलिस के अनुसार खालापार जैन इंटर कॉलेज का छात्र सन्नी गुप्ता (17) और मॉडर्न स्कूल का अर्पित खुराना (16) शुक्रवार को मोटरसाइकल से जा रहे थे। इस बीच मंगलपुर चौराहे के पास उनकी मोटरसाइकल अनियंत्रित होकर एक खंभे से जा टकराई। इस हादसे में दोनों नाले में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। 
 
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने गंभीर हालत में घायल दोनों को नाले से बाहर निकाला। दोनों की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मृत्यु हो गई। इस मामले का वीडियो वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक ने 1 हेडकांस्टेबल तथा 2 कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया है। (वार्ता)