शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Yamaha launches executive bike Saluto at Rs 52,000
Written By

डिस्कवर, शाइन से मुकाबला करने आई यामाहा सैल्युटो

Yamaha  Saluto
देश में एंट्री लेवल मोटरसाइकल खंड में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के प्रयासों के तहत जापानी दोपहिया वाहन कंपनी यामाहा ने ‘सैल्युटो’ को पेश किया जिसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 52,000 रुपए है।

यामाहा मोटर इंडिया के उपाध्यक्ष (बिक्री व विपणन)  राय कुरियन ने बताया कि हम यहां ब्ल्यू कोर इंजन प्रौद्योगिकी के साथ मोटरसाइकिल पेश कर रहे हैं। हमें इस साल इसकी 60,000 इकाइयां बिकने की उम्मीद है। कंपनी की 125 सीसी की यह मोटरसाइकल होंडा की शाइन, बजाज की डिस्कवर 125एसटी और हीरो की ग्लैमर 125सीसी से मुकाबला करेगी।  
अगले पन्ने पर, जानें फीचर्स...
यामाहा सैल्यूटो में 125 सीसी का एयरकूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन लगा हुआ है, जिसे ब्रांड ब्लू कोर आइडियल की तहत विकसित किया गया है। खबरों के मुताबिक इस सैल्यूटो का माइलेज 78 किमी है। बाइक में 7.6 लीटर का फ्यूल टैंक है।