सुजुकी गिक्सर, करेंगे हवा से बातें, रहेंगे सुरक्षित
सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया गिक्सर का नया मॉडल लांच किया। दिल्ली में इसकी कीमत (एक्स शोरूम) 83,439 रुपए है। कंपनी के मुताबिक बाइक को इस तरह डिजाइन किया गया है कि तेज रफ्तार में भी इसका संतुलन ठीक रहता है।
गिक्सर में 155 सीसी का इंजन और पांच गियर है। इसके नए मॉडल गिक्सर एसएफ में नए ‘फीचर’ जोड़े गए हैं। इस मोटरसाइकल को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि सवार को हवा से ज्यादा सुरक्षा मिले।