गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. splendor ismart
Written By

सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली स्प्लेंडर आईस्मार्ट

Hero Splendor
हीरो मोटोकॉर्प स्प्लेंडर आईस्मार्ट नाम से लेकर आई है। केंद्र सरकार की एजेंसी इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (आईकैट) की ओर से मार्च में सर्टिफाइड फ्यूल एफिशंसी (एफई) वेल्यू के अनुसार इस बाइक ने एक लीटर पेट्रोल में 102.50 किलोमीटर की माइलेज दी है।



 हीरो की इस बाइक में किक स्टार्ट के साथ-साथ इलेक्ट्रिक स्टार्ट फीचर भी उपलब्ध कराया है।
अगले पन्ने पर, बाइक में है यह बेहतरीन टेक्नोलॉजी..
कीमत तथा फीचर्स के मामले में हीरो इस नई बाइक की टक्कर महिन्द्रा सेंच्युरो, बजाज डिस्कवर 100टी, होंडा ड्रीम युगा और सुजुकी हयाते जैसी बाइक्स से है। स्प्लेंडर आईस्मार्ट में आई3एस (आइडल स्टॉप ऐंड स्टार्ट सिस्टम) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
अगले पन्ने पर, बेहतरीन इंजन...
जो इसे पॉवरफुल बनाने के साथ ही बेहतरीन माइलेज वाली बाइक बनाता है। बाइक में एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक सिलेंडर ओएचसी है। इसमें 100 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 7.9 बीएचपी का पावर तथा 8.04 एनएम का टॉर्क देता है। अगले पन्ने पर, बेहतरीन रंगों में... ग्राहकों की पसंद के अनुसार हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट को चार रंगों में उपलब्ध कराया गया है जिनमें स्पोर्ट्स रेड, लीफ ग्रीन, एक्सीलेंट ब्लू तथा हेवी ग्रे शामिल है।