शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. sedan ciaz
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 अक्टूबर 2014 (14:48 IST)

मारुति-सुजुकी ने पेश की शानदार 'सियाज' कार

Maruti Suzuki India
गुड़गांव। देश की सबसे बड़ी कारनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने सोमवार को मध्यम आकार की सेडान सियाज पेश की जिसकी दिल्ली में (एक्स शो-रूम) कीमत 6.99 लाख रुपए से शुरू होगी।

सियाज के पेट्रोल मॉडल की कीमत 6.99 लाख रुपए से 9.34 लाख रुपए जबकि डीजल मॉडल की कीमत दिल्ली में 8.04 लाख रुपए से 9.8 लाख रुपए के बीच है।

एमएसआई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी केनिचि आयुकावा ने यहां कहा ‘भारत के करोड़ों लोग बरसों से मारुति कार का उपयोग कर रहे हैं। ये ग्राहक अब मध्यम आकार की सेडान लेना चाहते हैं। सियाज उन्हीं के लिए है।’

आयुकावा ने कहा, ‘सियाज का डिजाइन भारतीय सेडान ग्राहकों की जरूरत और उम्मीदों को ध्यान में रखकर किया गया है।’ सियाज के विकास के लिए मारुति ने अपने वेंडरों के साथ मिलकर 620 करोड़ रुपए का निवेश किया है। मध्यम-आकार के सेडान का विकास पूरी तरह नए प्लेटफार्म के तहत किया गया है।

घरेलू बाजार के अलावा कंपनी ने इस कार का निर्यात पश्चिम एशिया, लातिन अमेरिका और अफ्रीका में करने की योजना बनाई है।

भारत में सियाज-  होंडा सिटी (कीमत 7.19 लाख रुपए से 11.05 लाख रुपए) और हुंदै वेर्ना से मुकाबला करेगी जिसकी कीमत दिल्ली शोरूम में 7.39 लाख रुपए और 11.72 लाख रुपए के बीच है।

कार की बुकिंग पिछले महीने शुरू हुई है और कंपनी को 10,000 इकाइयों के लिए ऑर्डर मिले हैं। सियाज, एसएक्स4 सेडान की जगह लेगी जिसे बाजार में सीमित सफलता मिली। (भाषा)