शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Renault Triber BS6 Launched. Now Starts At Rs 4.99 Lakh
Written By
Last Updated : बुधवार, 29 जनवरी 2020 (15:28 IST)

5 लाख से भी कम कीमत पर लांच हुई 5 सीटर BS-6 Renault Triber

5 लाख से भी कम कीमत पर लांच हुई 5 सीटर BS-6 Renault Triber - Renault Triber BS6 Launched. Now Starts At Rs 4.99 Lakh
Renault ने Triber BS6 को लांच कर दिया है। Renault Triber की शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। इसके BS6 की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। इस सेगमेंट में 5 लाख से भी कम कीमत में Renault Triber BS6 को लांच कर कंपनी ने खलबली मचा दी है।

अपडेट के साथ अब Triber की कीमत वेरिएंट के हिसाब से 4 हजार रुपए से लेकर 29 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है। कार का बेस वेरिएंट RXE अब 4.99 लाख हो गया है, जबकि टॉप वेरिएंट RXZ की कीमत 6.78 लाख रुपए हो गई है।

मिड वेरिएंट्स RXL और RXT की कीमत बढ़कर क्रमश: 5.74 लाख और 6.24 लाख रुपए हो गई है। Triber 5-सीटर हैचबैक कार है, लेकिन ये एक 6-सीटर और 7-सीटर कार की कमी को भी पूरा करती है। इस कीमत पर Renault Triber की टक्कर Hyundai Grand i10, Grand i10 Nios और Maruti Suzuki Swift से होगी।

  Renault Triber में 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 6250 rpm पर 71 bhp का पावर और 3500 rpm पर 96 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी रहेगा।

लुक्स की बात करें तो Renault Triber में रैपअराउंड हेडलैम्प्स, सिल्वर स्कफ प्लेट के साथ ड्यूल टोन फ्रंट बंपर और डेटाइम रनिंग लाइट्स दी गई हैं। वील आर्क के चारों और दरवाजों पर ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग है। Triber में ब्लैक-आउट बी व सी-पिलर्स और रूफ रेल्स के साथ स्टेप्ड रूफ दी गई है।

पीछे की तरफ रैपअराउंड टेल लाइट्स और सिल्वर इंसर्ट्स के साथ ड्यूल टोन बंपर है। कुल मिलाकर कहा जाए तो यह कार कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स के साथ धमाका कर सकती है।