TATA मोटर्स ने पेश की बिजली से चलने वाली कार Nexon EV, कीमत 13.99 लाख रुपए
मुंबई। विश्व में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से टाटा मोटर्स ने मंगलवार को यहां बिजली से चलने वाली ‘नेक्सॉन ईवी’ (Nexon EV) को शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपए के साथ पेश करने की घोषणा की।
टाटा संस समूह के अध्यक्ष एन. चंद्रसेकरन ने नई कार पेश करने के अवसर पर कहा कि इस कार को एक बार में चार्ज करने पर 312 किमी की दूरी तय की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि कार में तेजी से चार्ज होने की क्षमता, लंबी बैटरी लाइफ, बेहतरीन और आधुनिक सुरक्षा उपकरण की सुविधा शामिल है।
उन्होंने कहा कि नेक्सॉन ईवी 22 शहरों में 60 अधिकृत डीलरशिप पर उपलब्ध होगी। यह तीन आकर्षक रंगों, सिग्नेचर टील ब्लू कलर, मूनलिट सिल्वर और ग्लेशियर वाइट में उपलब्ध होगी।
उन्होंने कहा कि ई-मोबिलिटी न बदलने वाला ट्रेंड है और यह भारत में लोगों की जरूरतों को पूरा करने तथा नौकरी के अवसरों को पैदा करने के लिए महत्वपूर्ण है।
टाटा मोटर्स ने घर, दफ्तर और कहीं भी सावर्जनिक स्थान पर ग्राहकों को चार्जिंग के सुविधा उपलब्ध कराने के लिए टाटा पावर से साझेदारी की है।