• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Renault launches crossover MPV Lodgy Premium
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 16 जून 2015 (15:25 IST)

रेनो ने पेश की एमपीवी लॉजी प्रीमियम

Renault
नई दिल्ली। फ्रांसीसी वाहन विनिर्माता कंपनी रेनो ने भारतीय बाजार में कार के प्लेटफार्म पर  विकसित अपनी मल्टी पर्पस वेहिकल (एमपीवी) ‘लॉजी’ पेश की। दिल्ली के के शोरूम में इसकी  कीमत 11.9 लाख से 12.29 लाख रुपए के दायरे में है।
रेनो लॉजी प्रीमियम के दो संस्करण- लॉजी आरएक्सजेड 110पी (आठ सीट) और लॉजी आरएक्सजेड  110पी (सात सीट)  पेश किए गए हैं। इनमें 1.5 लीटर क्षमता का के9के (कॉमन रेल डायरेक्ट  इंजेक्शन) इंजन लगाया गया है।
 
रेनो इंडिया के भारतीय कारोबार के मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक सुमित साहनी ने कहा कि   लॉजी प्रीमियम स्टेपवे संस्करण पेश कर हमने नव-प्रवर्तन की प्रक्रिया को बरकरार रखा है। उन्होंने  कहा कि यह भारत की पहली क्रॉसओवर (कार के प्लेटफार्म पर विकसित बहुउद्देश्यीय वाहन) एमपीवी  है।
 
पिछले साल देश में रेनो का बाजार दो प्रतिशत से थोड़ा ही अधिक था और इसने इस साल 9 अप्रैल  को लॉजी के साथ एमपीवी खंड में प्रवेश किया है। इनमें एंटी-लॉक ब्रेक, ब्रेक एसिस्ट, डायवर और यात्रियों के लिए एयरबैग, पीछे वायपर और डीफागर, पीछे पार्किंग का सेंसर, पीछे देखने का  कैमरा, सेट्रल लाकिंग, पॉवर स्टीयरिंग और पॉवर विंडो शामिल है। (भाषा)