सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Renault Kwid hatchback launched at a starting price of Rs 2.56
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 25 सितम्बर 2015 (13:57 IST)

बेहतरीन माइलेज के साथ आई रैनो की सस्ती कार

renault kwid
यात्री वाहन बनाने वाली फ्रांसीसी कंपनी रेनो ने 800 सीसी श्रेणी की छोटी कार बाजार में  गुरुवार को प्रवेश करते हुए अपनी नई कार केडब्ल्यूआईडी पेश की जिसकी दिल्ली में शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2 लाख 56 हजार 968 रुपए है। 
इस कार से मारुति सुजुकी की ऑल्टो और टाटा मोटर्स की नैनो को कड़ी टक्कर मिलने की संभावना जताई जा रही है। रेनो इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक सुमीत साहनी ने इस कार को पेश करते हुए  कहा कि 98 फीसदी स्थानीयकरण के साथ उतारी गई केडब्ल्यूआईडी अपने वर्ग में सबसे अधिक माइलेज  और ग्राउंड क्लियरेंस वाली कार है। इसमें 3 सिलेंडर 4 वॉल्व वाला 800 सीसी का पेट्रोल इंजन है, जो  25.17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
अगले पन्ने पर, ये हैं खास फीचर्स...
 
 

उन्होंने कहा कि इसकी डिजाइन स्पोर्ट यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) से प्रेरित है और इसे मस्कुलर लुक दिया  गया है।

इसमें अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का समावेश किया गया है और सेडान कार जैसी खूबियां दी गई हैं  जिसमें 7 इंच का टच स्क्रीन मीडिया एनएवी सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, वन टच लेन चेंज  इंडीकेटर आदि शामिल हैं। यात्रा के दौरान हैंड फ्री फोन एवं ऑडियो के लिए ब्लूटुथ, सैटेलाइट नेविगेशन  के साथ ही कई अन्य सुविधाएं भी दी गई हैं।
अगले पन्ने पर, ये है कीमत...
 
 
 

उन्होंने कहा कि इसमें 300 लीटर की बूट क्षमता दी गई है और रियर सीट को फोल्ड करने के बाद कुल  1115 लीटर की क्षमता हो जाती है।

कुल मिलाकर इसे 6 मॉडलों में पेश किया गया है जिसमें केडब्ल्यूआईडी एसटीडी की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 2,56,968 रुपए, केडब्ल्यूआईडी आरएक्सई 2,88,960 रुपए, केडब्ल्यूआईडी आरएक्सई (ओ) 2,94,960 रुपए, केडब्ल्यूआईडी आरएक्सएल  3,11,664 रुपए, केडब्ल्यूआईडी 3,44,131 रुपए और केडब्ल्यूआईडी आरएक्सटी (ओ) 3,53,131  रुपए है।