इन फीचर्स के साथ आ रही है रेनो क्विड
रेनो अपनी एसयूवी लुक वाली एंट्री लेवल कार क्विड की प्री बुकिंग शुरू कर दी है। खबरों के मुताबिक इस कार की कीमत 3-4 लाख रुपए के बीच होगी।
कपंनी ने कार की बुकिंग के लिए 'Renault Kwid' एप तैयार किया है जिस पर कार की प्री बुकिंग की जा सकती है। खबरों के मुताबिक 25000 में कार की बुकिंग कर रही है। यह राशि रिफंडेबल है।
अगले पन्ने पर, ये कार के खास फीचर्स...
कंपनी के मुताबिक कार 25.17 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेड देखी। क्विड में 799 सीसी तीन सिलेंडरों वाला पेट्रोल इंजन लगा है। क्विड का मुकाबला मारुति सुजुकी और हुंडई से होगा। माइलेज पर कंपनी का कहना है कि इस सेगमेंट की कारों से क्विड आगे होगी। कार में रैनो के ट्रेडमार्क डिजाइन वाली ग्रिल, रेक्टेंगुलर हेडलैंप लगे हैं।
अगले पन्ने पर, कैसा है इंटीरियर...
कुछ एंगल से यह कार छोटी एसयूवी की तरह नजर आती है। कार में पांच लोगों के बैठने के लिए स्पेस है। कार में सात इंच एलसीडी स्क्रीन वाला इंटिग्रेटेड एंटरटेनमेंट सिस्टम और ब्लूटूथ भी लगा हुआ है। यही सिस्टम रेनॉ की लॉजी और डस्टर में भी है। कार में एयरबैग्स का ऑप्शन भी मिलेगा। एबीएस (एंटी ब्रेक सिस्टम) होगा कि नहीं, इसकी जानकारी नहीं दी गई है। क्विड चार ट्रिम लेवल्स Std, RxE, RxL और RxT में मिलेगी।