मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Renault Duster Facelift
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 जनवरी 2016 (20:02 IST)

ऑटो एक्सपो में दिखेगा डस्टर फेसलिफ्ट का जलवा

Renault Duster Facelift
ऑटो एक्सपो में रेनो अपनी बेहतरीन कार फेसलिफ्ट डस्टर पेश करेगी। इस बहुप्रतीक्षित कार को कंपनी ने 2015 में ब्राजील में लांच किया था। भारत में लांचिंग को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। कार के नए फीचर्स की बात करें तो फेसलिफ्ट डस्टर में नई ट्विन स्लेट ग्रिल और ट्विन बैरल हैडलैंप्स इसकी खूबसूरती को और बढ़ाएंगे। आगे के बंपर में भी मामूली बदलाव दिख सकते हैं। 
 
हालांकि साइड प्रोफाइल में रेनो ने ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं। रूफ रेल और नए अलॉय व्हील्स में रेनो की ब्रैंडिंग दिखाई देगी। फेसलिफ्ट डस्टर की टक्कर हुंडई क्रेटा, फोर्ड ईकोस्पोर्ट, मारुति सुजुकी एस-क्रॉस और महिन्द्रा स्कॉर्पियो से होगी। ब्राजील में लांच मॉडल की तरह भारत की फेसलिफ्ट डस्टर नए ग्राफिक्स वाले एलईडी टेललैंप्स दिखाई दे कसते हैं। 
डस्टर के फेसलिफ्ट वर्जन में मैनुअल गियर शिफ्ट के साथ एएमटी जैसे ऑप्शन भी रहेंगे। ईज़ी-आर नाम के इस एएमटी यूनिट का निर्माण खुद रेनो ने किया है। इंटीरियर की बात करें तो इसके केबिन में काफी बदलाव दिखाई देंगे। नया सेंटर कंसोल और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इसके आकर्षण होंगे। इंजन की बात करें रेनो डस्टर में 110 पीएस की पावर देने वाला 1.5-लीटर डीज़ल इंजन हो सकता है। बाकी फीचर्स वर्तमान मॉडल के ही रहेंगे।