New Bajaj Pulsar AS200 and AS150 Launched in India
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 अप्रैल 2015 (18:47 IST)
पल्सर ने लांच किए धमाकेदार मॉडल एएस 150 और एएस 200
नई दिल्ली। बजाज ऑटो ने अपनी मोटरसाइकल श्रृंखला का विस्तार करते हुए एएस150 और एएस200 पेश की। कंपनी ने पल्सर एडवेंचर श्रृंखला के तहत दो नए मॉडल एएस 200 और एएस 150 पेश की। हालांकि एएस 200 की शुरुआती कीमत 91,550 रुपए रखी गई है, जबकि ए-एस150 की कीमत 79,000 रुपए है।
कंपनी के अध्यक्ष (मोटरसाइकल कारोबार) एरिक वास ने कहा कि पल्सर एडवेंचर स्पोर्ट्स श्रृंखला को विशेष तौर पर युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह रोजाना शहर में चलाने के लिए उपयुक्त है, साथ ही सप्ताह के अंत में शहर के बाहर भी बढ़िया प्रदर्शन करेगी।
उन्होंने बताया कि कंपनी उत्पाद के नवोन्मेष के मामले में हमेशा प्रमुख स्थिति में रही है। हम विभिन्न प्रकार के ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पल्सर के नए संस्करण पेश करते रहेंगे।
पल्सर एएस 200 के फीचर्स : यह बजाज पल्सर आरएस200 का हाफ फेयर्ड वर्जन है जो पल्सर सीरीज बाइक्स की सबसे तेज बाइक भी है। एडवेंचर स्पोर्ट्स सेगमेंट वाली इस बाइक में प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए हैं जो पल्सर220 की तरह ही लगते हैं। इसमें 199.55 सीसी लिक्विडकूल्ड इंजन लगा है जो 23.5 पीएस का पावर और 18.3 एनमएम का टॉर्क जनरेट करता है। माना ज रहा है कि यह बाइक पल्सर220 की जगह लेगी।
पल्सर एएस150 के फीचर्स : यह पल्सर एएस200 के डिजायन पर बनी स्टाइलिश बाइक है। इसमें 149 सीसी इंजन दिया गया है जो 17 पीएस का पावर और 13 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इसके पहले वाले मॉडल से 2 पीएस का पावर और 0.5 एनएम का टॉर्क ज्यादा जनरेट करती है।