MG मोटर देशभर में 4,000 पुलिस वाहनों को करेगी सैनेटाइज
नई दिल्ली। एमजी मोटर इंडिया देशभर में पुलिस के 4,000 वाहनों को सैनेटाइज बनाएगी। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह पुलिस वाहनों को पूरी तरह सैनेटाइज करेगी। इसमें कार की धुलाई, धूमन, कार के केबिन की सफाई इत्यादि शामिल है।
कंपनी ने कहा कि इस पहल के तहत वह देशभर में करीब 4,000 पुलिस वाहनों को अपने सर्विस स्टेशनों पर सैनेटाइज करेगी। 4 मई से शुरू होने वाला यह अभियान मुफ्त होगा।
कंपनी के भारतीय परिचालन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने कहा कि कंपनी इस मुश्किल वक्त में पुलिस वालों द्वारा उठाए जा रहे जोखिम को समझती है। (भाषा)