सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. mercedes cla
Written By
Last Modified: गुरुवार, 10 सितम्बर 2015 (17:48 IST)

मर्सिडीज ने पेश की स्वदेश निर्मित सीएलए

mercedes cla
पुणे। लक्जरी कार बनाने वाली मर्सिडीज बेंज ने गुरुवार को भारत निर्मित सीएलए कार पेश की जिसकी  कीमत 30.70 लाख रुपए से लेकर 33.90 लाख रुपए तक है।
कंपनी ने यहां इसे पेश करते हुए कहा कि यह भारत में बनने वाली उसकी 7वीं कार है। स्थानीय स्तर  पर उत्पादन शुरू किए जाने से इस कार कीमतों में 1-1 लाख रुपए से लेकर 2-2 लाख रुपए तक की  कमी आई है। उसने कहा कि इसके साथ ही जीएलए स्पोर्ट पेट्रोल संस्करण का भी भारत में उत्पादन शुरू  कर दिया गया है।
 
कंपनी ने कहा कि घरेलू स्तर पर उत्पादन शुरू होने से इन कारों की प्रतीक्षा अवधि कम करने में मदद  मिलेगी। कंपनी ने डीजल और पेट्रोल दोनों मॉडलों की कारों का उत्पादन शुरू किया है।
 
स्वदेश निर्मित सीएलए-200 सीडीआई की कीमत 30.70 लाख रुपए, पेट्रोल सीएलए-200 स्पोर्ट की  कीमत 32.90 लाख रुपए और सीएलए-200 सीडीआई की कीमत 33.90 लाख रुपए है। (वार्ता)