गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Mercedes Benz will increase the price of its vehicles
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 दिसंबर 2021 (21:03 IST)

Mercedes Benz व Audi अगले वर्ष से अपने वाहनों की कीमतें 3 प्रतिशत तक बढ़ाएंगी

Mercedes Benz व Audi अगले वर्ष से अपने वाहनों की कीमतें 3 प्रतिशत तक बढ़ाएंगी - Mercedes Benz will increase the price of its vehicles
नई दिल्ली। लक्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनियां मर्सिडीज बेंज इंडिया और ऑडी इंडिया कच्चे माल की लागत में बढ़ोतरी की वजह से अगले वर्ष से अपने वाहनों की कीमतों में वृद्धि करेंगी। मर्सिडीज बेंज इंडिया अपने वाहनों की कीमतों में जहां 2 प्रतिशत तक की वृद्धि का ऐलान किया है, वहीं ऑडी अपनी गाड़ियों के दाम 3 प्रतिशत तक बढ़ाएगी।

 
मर्सिडीज बेंज ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि कच्चे माल की लागत में बढ़ोतरी को लेकर लागत की भरपाई के लिए केवल चुनिंदा मॉडलों की एक्स-शोरूम कीमत में 1 जनवरी 2021 से 2 प्रतिशत तक की वृद्धि की जाएगी, वहीं ऑडी ने कहा कि बढ़ते कच्चे माल और परिचालन लागत की भरपाई के लिए कीमतों में सुधार की आवश्यकता है। कंपनी ने अपने सभी मॉडलों की कीमतों में 3 प्रतिशत तक की वृद्धि करेगी।
ये भी पढ़ें
AAI ने की 11 हवाई अड्डों पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कोविड जांच, कोई संक्रमित नहीं मिला