• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Mercedes Benz launches luxury MPV V Class in India price, specifications
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 जनवरी 2019 (15:44 IST)

मर्सिडीज बेंज ने पेश की लग्जरी एमपीवी वी-क्लास, कीमत 68.40 लाख रुपए

मर्सिडीज बेंज ने पेश की लग्जरी एमपीवी वी-क्लास, कीमत 68.40 लाख रुपए - Mercedes Benz launches luxury MPV V Class in India  price, specifications
नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने वी-क्लास पेश कर देश में लग्जरी बहुद्देश्यीय वाहन (एमपीवी) क्षेत्र में कदम रखा है। इसकी कीमत 68.40 लाख रुपए से शुरू है।
 
मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने बयान में कहा कि वी-क्लास छ: सीटों वाले एक्सक्लूसिव तथा 7 सीटों वाले एक्सप्रेशन दोनों संस्करणों में उपलब्ध होगी।
 
कंपनी ने कहा कि वी-क्लास एक्सप्रेशन की शोरूम कीमत 68.40 लाख रुपए तथा वी-क्लास एक्सक्लूसिव की शोरूम कीमत 81.90 लाख रुपए से शुरू होगी।
 
कंपनी ने कहा कि वी-क्लास भारत चरण-छ: के प्रावधानों के अनुकूल दो लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध होगी। मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्टिन श्वेंक ने कहा कि वी-क्लास को बड़े परिवारों, खेल प्रशंसकों तथा कारोबार को ध्यान में रखते हुए उतारा गया है।
 
उन्होंने कहा कि 2019 में कंपनी के देश में उपस्थिति के 25 साल पूरे होने जा रहे हैं। इस उपलक्ष्य में कंपनी साल के दौरान आक्रामक तरीके से विविध श्रेणियों के वाहन पेश करने वाली है जिसकी शुरुआत वी-क्लास के साथ हुई है।
ये भी पढ़ें
क्या आप भी चाहते हैं ऐसा ही देश? पढ़िए 30 खास बातें...