गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. mercedes benz india launches amg c43 4matic coupe
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 मार्च 2019 (18:23 IST)

Mercedes Benz ने भारत में लांच की AMG पोर्टफोलिया की लग्जरी कार

Mercedes Benz ने भारत में लांच की AMG पोर्टफोलिया की लग्जरी कार - mercedes benz india launches amg c43 4matic coupe
लक्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी Mercedes Benz ने गुरुवार को अपनी एएमजी सी-43 4मैटिक कूपे को भारत में लांच कर दिया। इसकी शोरूम कीमत 75 लाख रुपए से शुरू है।
 
फीचर्स की बात करें तो Mercedes Benz की इस कार में 3.0-लीटर वी6 बाइटर्बो का इंजन है। यह 287 किलोवॉट (390 हार्सपॉवर) की शक्ति पैदा करता है। यह कार 4.7 सेकंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
 
यह इस साल देश में पेश कंपनी की दूसरी लांच है। इससे पहले जनवरी में कंपनी ने वी-क्लास को बाजार में उतारा था। कंपनी की योजना इस साल 10 नए मॉडल्स पेश करने की है।
इस मौके पर Mercedes Benz के भारतीय कारोबार के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्टिन श्वेंक ने कहा कि देश में अपनी एएमजी उत्पाद रणनीति को लेकर कंपनी अब तक सफल रही है। इसके तहत कंपनी ने 43, 45, 63 और जीटी श्रेणी में कई सारे कार मॉडल पेश किए हैं।
 
श्वेंक ने कहा कि एएमजी जीएलई 43 को पेश करने के बाद से अब तक एएमजी 43 श्रेणी को लेकर बाजार की प्रतिक्रिया बहुत उत्साहजनक रही है। अब हम इसी श्रेणी में एएमजी सी-43 4मैटिक कूपे पेश कर रहे हैं। 
 
इसी के साथ एएमजी श्रेणी के तहत कंपनी की देश में उपलब्ध कुल मॉडलों की संख्या 15 हो गई है। एएमजी सी-43 4मैटिक कूपे की शोरूम कीमत 75 लाख रुपए से शुरू है। (Photo: Twitter)
ये भी पढ़ें
रंगों का संसार बहुत खूबसूरत है अगर प्रकृति उसमें शामिल हो : आर्यमा सान्याल