मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. audi a6 s new-edition launches in indian market price 49-99 lakh
Written By
Last Modified: मंगलवार, 5 मार्च 2019 (19:04 IST)

नई जनरेशन के लिए लांच हुआ ऑडी ए6 का लाइफ स्टाइल एडिशन, कार में ही मिलेगी कॉफी मशीन

audi a6
जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने मंगलवार को अपनी सेडान कार ए6 का लाइफ स्टाइल एडिशन भारतीय बाजार में उतारा। कंपनी ने इसकी कीमत 49.99 लाख रुपए रखी है। नए एडिशन को लक्जरी और स्टाइलिश बनाया गया है।
ऑडी इंडिया के मुताबिक ए6 के इस नए एडिशन में कई नई खूबियां जोड़ी गई हैं। इनमें पीछे की सीट पर बैठने वालों के मनोरंजन के लिए 25.65 सेमी के टचस्क्रीन वाले टैबलेट की सुविधा और मोबाइल कॉफी मशीन एस्प्रेसो की सुविधा उपलब्ध है। ऑडी इंडिया के प्रमुख राहिल अंसारी ने कहा कि ये नई खूबियां नई जनरेनशन के लिए जोड़ी गई हैं।
ये भी पढ़ें
9वीं लोकसभा 1989 : सबसे बड़े दल के बावजूद कांग्रेस सत्ता से दूर रही